Bihar Top news today 5 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 5 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महागठबंधन सीट शेयरिंग का करेगा ऐलान
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन ने आज शाम पटना में एक अहम बैठक की। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर हुई, जिसमें सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। CPI (M) नेता ने कहा कि सब फाइनल हो गया है और गठबंधन अब 7 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का आधिकारिक ऐलान करेगा। बैठक में चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
भाजपा ने चुनाव अभियान किया तेज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता के सुझावों को अपने घोषणापत्र का हिस्सा बनाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। शनिवार को पटना से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सुझाव पेटी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विकसित बिहार नाम से एक विशेष वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया जहां आम लोग ऑनलाइन माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकेंगे।
आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसे चुनावी तैयारियों को सुचारू करने और प्रशासनिक प्रणाली को अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
ज्योति सिंह ने रो-रो कर लगाई इंसाफ की गुहार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन से अपने रिश्ते को बचाने की उम्मीद में उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचने का फैसला किया, लेकिन मामला और भी उलझ गया जब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई। ज्योति सिंह ने 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि वो बार-बार खुद को यह दिलासा देती रही हैं कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो गई।
23 लाख महिलाओं के काटे गए नाम
पटना। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बिहार की वोटर लिस्ट में लाखों महिलाओं के नाम काटे जाने को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर यह साजिश रची गई है।
तेज प्रताप ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस
बिहार की राजनीति में चुनावी गर्मी के बीच तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल एक नए विवाद में घिर गई है। पार्टी ने अपने पूर्व पदाधिकारी और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे बालेन्द्र दास को कानूनी नोटिस भेजा है। आरोप है कि बालेन्द्र दास पार्टी पर फर्जी दावा कर रहे हैं और खुद को अब भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे हैं।
तेजू भैया का रैंप वॉक
बिहार की राजनीति के रंग-बिरंगे चेहरे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने अनोखे अंदाज और बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप इस बार अपने देसी लुक और रैंप वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी नई सोशल मीडिया टीम ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं।
बिहार में कब होंगे चुनाव, आया बड़ा अपडेट
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चुनावी तैयारियों का खाका पेश किया। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में मतदाताओं का अभिवादन कर एक खास जुड़ाव दिखाया। रउआ के कोटि-कोटि धन्यवाद जतावतानी। भोजपुरी में बोलते हुए CEC ने मतदाताओं का आभार जताया। फिर मैथिली में कहा बिहार के सब मतदाता के अभिनंदन करतनी।
SIR की बड़ी सफलता, अब देशभर में लागू होगा
CEC ने बताया कि बिहार में SIR (Systematic Information Review) अभियान पूरी तरह सफल रहा। यह मतदाता सूची सुधारने की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल रही। 24 जून 2025 से शुरू हुआ यह अभियान तय समय पर पूरा हुआ। CEC ने कहा इस सफलता के लिए बिहार के मतदाताओं का धन्यवाद और 90 हजार से ज्यादा BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) की मेहनत काबिले-तारीफ है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब SIR को बिहार मॉडल की तर्ज पर लागू किया जाएगा। इस दौरान सभी BLO को मंच से सम्मानित भी किया गया।
बीजेपी में सीट शेयरिंग पर बढ़ी सियासी हलचल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान रविवार को पटना पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। इसके बाद वे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे। लेकिन यहां मुलाकात ज्यादा देर नहीं चली महज 15 मिनट में ही बीजेपी नेता बाहर निकल गए। धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और संगठन महामंत्री विनोद तावड़े भी मांझी से मुलाकात में मौजूद रहे। तीनों नेता बैठक के बाद मीडिया से बिना कोई बात किए वहां से निकल गए। वहीं जीतन राम मांझी ने भी संवाददाताओं से सिर्फ इतना कहा कि यह एक औपचारिक बैठक थी और कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें