BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 21 जून को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता!
गोपाल खेमका हत्याकांड पर आईजी जितेंद्र राणा ने बड़ा बयादन देते हुए कहा है कि, बहुत जल्द हम लोग इस मामले का खुलासा कर देंगे। घटना के बाद से ही अनुसंधान जारी है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है उनके बारे में भी जानकारी मिल गई है और जिन्होंने घटना को अंजाम दिलवाया है, उनकी पहचान भी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा, “हत्या की वजह का भी हमें पता चल गया है। पढ़ें पूरी खबर….
लालू यादव 13वीं बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। यह उनका 13वां कार्यकाल होगा, जो अब 2028 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर लालू यादव ने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। पढ़ें पूरी खबर…..
कुख्यात नक्सली भून्ना मियां की गला रेतकर हत्या
बिहार के मोतिहारी में आज पूर्व नक्सली भून्ना मियां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा हाई स्कूल के पास की है। मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी 45 वर्षीय भून्ना मियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भून्ना मियां पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। पढ़ें पूरी खबर….
सड़क हादसे में राजद नेता की मौत
पटना के फतुहा-खुसरूपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर आज शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव (62) की मृत्यु हो गई।कौशल किशोर यादव अपने बेटे और सहयोगियों के साथ बोलेरो गाड़ी से पटना के बापू सभागार में राजद के खुला अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…..
गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद CM की हाई लेवल बैठक
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के चर्चित हेल्थकेयर व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर….
बीजेपी के गालीबाज विधायक का वीडियो वायरल
वैशाली के लालगंज में जलजमाव और टूटी सड़कों की समस्या को लेकर शुक्रवार को हालात उस वक्त गर्मा गया, जब निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक संजय सिंह को स्थानीय लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। बाजार में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में भारी कमीशनखोरी हो रही है। इसपर विधायक जी भड़क गए और लोगों से गाली गलौज करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पढ़ें पूरी खबर….
पटना में देश की पहली ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ सेवा शुरू
नगर निगम एक अनोखी और सराहनीय पहल के तहत ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ (Manhole Ambulance) सेवा शुरू करने जा रहा है। इस अभिनव प्रयोग के तहत अब शहर के किसी भी वार्ड में टूटी-फूटी या खुली मैनहोल (Patna Launches India First Manhole Ambulance) की समस्या को सिर्फ एक कॉल पर 48 घंटे के भीतर सुलझाया जाएगा। इस तरह का प्रयास करने वाला पटना देश का पहला शहर बन गया है। पढ़ें पूरी खबर….
महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस!
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल आज शनिवार को पशुपति पारस के आवास पर आयोजित रामविलास पासवान के जयंती समारोह में पहुंचे और रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेजस्वी ने कहा, पारस जी का भी उद्देश्य है बिहार के एनडीए को हराना और हमारा भी उद्देश्य यही है, तो जाहिर है हम लोग एक प्लेटफार्म पर काम करेंगे इसमें दो मत कहां है? पढ़ें पूरी खबर…..
पति ने प्रेमी से कराई अपनी पत्नी की शादी
खबर सहरसा से है, जहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों के सामने दोनों की शादी करा दी, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..
‘लालू के जगंलराज और नीतीश राज में कोई अंतर नहीं’
सहरसा पहुंचे प्रशांत किशोर ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव के जगंलराज में और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है। लालू के राज में अपराधियों का तांड़व था, तो नीतीश के राज में अधिकारियों का तांड़व हैं। जनता की बदहाली जितनी उस समय थी, उतनी ही इस समय भी है। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- कैमूर में लोगों ने फूंका जगदानंद सिंह और उनके बेटे का पुतला, छात्रों से अवैध पैसे की वसूली करने का गंभीर आरोप
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें