Bihar Top News Today 7 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज सात अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बच्ची की डूबने से मौत
सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित ठाढ़ी गांव के वार्ड 5 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 वर्षीय बच्ची राधिका कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। राधिका अपनी नानी से मिलने के लिए चार दिन पहले ननिहाल आई थी। वह घर के पास स्थित पोखर के सीढ़ी पर खेल रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई।
अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ली जद (यू) की सदस्यता
जनता दल (यूनाइटेड) के विधान परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ गांधीजी ने आज पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी को जद (यू) की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर को साझा किया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जद (यू) में अपनी घर वापसी कर रहे हैं। समारोह में जद (यू) के विधान परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ गांधीजी, पार्टी के मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह के साथ-साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं में मधुबनी विधानसभा प्रभारी सरदार कमलजीत सिंह, पूर्व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, पटना ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, मनोरंजन गिरी आदि प्रमुख नेता मौजूद रहे।
एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 होगा शुरू
बिहार में पहली बार एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। खेल विभाग के अलग होने के बाद बिहार में लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए-नए खेलों की चैंपियनशिप आयोजित की जा रही हैं। इस बार 9 और 10 अगस्त को राजगीर स्टेडियम में एशिया के विभिन्न देशों के रग्बी खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह टूर्नामेंट 20 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए होगा और इसमें 9 देशों के 8 पुरुष और 8 महिला टीमों का भाग लेना तय है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, चीन, हॉन्गकॉन्ग, यू.ए.ई., उज़्बेकिस्तान, कज़ाखस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल के खिलाड़ी शामिल होंगे। मलेशिया से केवल पुरुष टीम और नेपाल से केवल महिला टीम भाग लेगी।
राहुल बाबा आ रहे बिहार
पटना बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार के रोहतास जिले से “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए पटना में संपन्न होगी। कांग्रेस ने इस यात्रा को लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और दावा किया है कि यह यात्रा बिहार के लाखों मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन बनेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस यात्रा के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, “इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन लाखों मतदाताओं की पहचान और मदद करना है, जिनके नाम वोटर लिस्ट से कथित रूप से हटा दिए गए हैं। खासकर SC और ST समुदायों के वोटर्स के नाम बड़ी संख्या में हटा दिए गए हैं, जो राहुल गांधी की पूर्व आशंका को सही साबित करता है।”
दिल्ली में नेताओं का जमावाड़ा
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गुरुवार को इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देने पर मंथन होगा
दिल्ली रवाना होने पहले तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ ट्रंप ने लगा दिया है 28 बार ट्रंप ने कहा कि सीजफायर उन्होंने कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबतक चुप्पी नहीं तोड़ी. प्रधानमंत्री ने अबतक नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
हथकरघा उद्योग को मजबूती देने की आवश्यकता
हथकरघा दिवस के मौके पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने देशभर के बुनकरों और हथकरघा से जुड़े कारीगरों को बधाई और धन्यवाद दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज देश में पारंपरिक हस्तकला और हथकरघा उद्योग को मजबूती देने की आवश्यकता पहले से कहीं ज्यादा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि हथकरघा दिवस के अवसर पर मैं देशभर के सभी आर्टिजन को बधाई और धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सबके हाथ मज़बूत हों, यानी उनकी आय बढ़े। हथकरघा न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह लाखों लोगों के रोजगार का स्रोत भी है।
बच्ची का शव मिलने से सनसनी
सहरसा जिले में बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय के कैंपस में एक 12 वर्षीय 8वीं के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद आक्रोशित लोग स्कूल का घेराव करते हुए स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. मृतक छात्र की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है, जो शशिकला मध्य विद्यालय में ही 8 वीं की कक्षा में पढ़ता था
नौकरी नहीं मिल रही युवाओं को लाठियां
राजधानी में स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को दो बार लाठीचार्ज करना पड़ा। ये प्रदर्शन तब हुआ जब कैंडिडेट्स ने मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहा होते हुए सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। करीब एक घंटे तक यहां प्रदर्शन करने के बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं। लाठीचार्ज के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और डाकबंगला चौराहे पर फिर से इकट्ठा हो गए। पुलिस ने यहां भी बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और पुलिस को वाटर कैनन की गाड़ी बुलानी पड़ी। फिर से कैंडिडेट्स और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने दूसरी बार लाठीचार्ज किया।
विपक्ष पर भड़के गिरिराज
केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग पहले प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नहीं मानते थे, लेकिन अब प्रभु श्रीराम का मंदिर भी बन चुका है और माता सीता का भी मंदिर बन रहा है। यह उन लोगों के मुंह पर एक बड़ा तमाचा है, जो आज तक राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे थे। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम चुनावी सूची से काटा गया है, उन पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि महागठबंधन के लोग फर्जी वोटिंग की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए यह सब हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें