‘ठुकरा के मेरा प्यार… मेरा इंतकाम देखेगी..!’ आपने राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ तो देखा होगा. जिसमें राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड धोखा दे देती है, जिसके बाद बेवफाई का बदला लेने के लिए राजकुमार राव IAS ऑफिसर बन जाते हैं. कई बार ऐसे जीते जागते उदाहरण भी समाज में देखने को मिलते हैं. ठीक इसी फिल्मी कहानी की तरह बिहार के पटना में भी देखने को मिली. जहां आदित्य पांडे नाम के युवक की जिंदगी बदल गई.
Girlfriend की बेवफाई के बाद बने IAS
दरअसल, आदित्य पांडे की कहानी भी कुछ ऐसे ही है, जो गर्लफ्रेंड के बेवफाई के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करके IAS अफसर बन गए. पटना के रहने वाले आदित्य पांडे ने UPSC की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन तो किया ही, साथ ही जो बात उन्होंने ब्रेकअप के समय कही थी उसे भी पूरा किया.
बताया जाता है कि आदित्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे. इंजीनियरिंग और एमबीए के बाद उन्होंने UPSC एग्जाम दिया. लेकिन 2 बार असफल रहे, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी… एक और प्रयास में वे यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.
लड़की से प्यार के चक्कर में खराब हुआ था रिजल्ट
आईएएस आदित्य पांडे (IAS Aditya Pandey) तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटे हैं. पटना में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद वह जामनगर चले गए. आदित्य ने कक्षा 8वीं और 9वीं में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 10वीं में एक लड़की से प्यार के कारण उनका रिजल्ट खराब हो गया. इसलिए उनके पिता ने उन्हें वापस पटना भेज दिया था.
Girlfriend ने दिया धोखा
12वीं पास करने के बाद आदित्य ने पिता की जिद पर इंजीनियरिंग में दाखिल लिया. जबकि वह इंग्लिश ऑनर्स से पढ़ना चाहते थे. खैर इंजीनियरिंग में उनका अच्छा स्कोर था. लेकिन बचपन की गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाने के कारण वह बहुत दुखी हो गए थे, उन्होंने उस लड़की से कहा कि वह एक दिन आईएएस बनेंगे.
2021और 2022 में हुए असफल
इधर, आदित्य के एक टीचर ने उनके पिता से कहा था कि यदि ये लड़का पढ़ गया तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. 2021 और 2022 में UPSC एग्जाम में असफल होने के बाद आदित्य निराश हो गए. आसपास के लोगों की नकारात्मक बातों ने भी उन्हें प्रभावित किया. लोगों की बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए आदित्य फिर पूरी मेहनत से तैयारी में जुट गए. इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल की.
2022 में आदित्य ने हासिल की थी 48वीं रैंक
आदित्य पांडे ने साल 2022 में हुई यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थी. यूपीएससी सीएसई 2022 में ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल कर वह आईएएस अफसर बन गए. उन्हें झारखंड कैडर अलॉट किया गया था. फिलहाल वह झारखंड की राजधानी रांची में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हैं.