पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना और मुजफ्फरपुर में दो अत्याधुनिक पुलिस भवनों के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 34 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में बनेगा G+4 SSP ऑफिस-कम-आवासीय भवन

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के लिए नया ऑफिस-कम-रेजिडेंशियल भवन बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 18 करोड़ 92 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी। यह भवन G+4 संरचना का होगा, जिसमें प्रशासनिक कार्यों के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। भवन में आधुनिक ऑफिस स्पेस और जरूरी तकनीकी सुविधाएं होंगी।

पटना में बनेगा G+6 मल्टीस्टोरी थाना भवन

राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में एक नया G+6 मल्टीस्टोरी थाना भवन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 15 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना की बढ़ती आबादी और शहरी दबाव को देखते हुए इस आधुनिक थाना भवन की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

पुलिस और आम जनता दोनों को मिलेगा लाभ

सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार केवल कानून-व्यवस्था की बातें नहीं कर रही, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। नए भवनों से पुलिस अधिकारियों और जवानों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे आम नागरिकों को त्वरित और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

2025-26 बजट में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में पुलिस भवनों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। आने वाले समय में इन भवनों में आधुनिक ऑफिस, प्रशिक्षण केंद्र और आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह आधुनिक बनाया जा सके।