Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे।
एनडीए को मिली बढ़त
मतगणना शुरू होने के साथ ही पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान जदयू के खाते में आया है। राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं। महुआ से तेज प्रताप यादव, और जनसुराज जोकीहाट विधानसभा से आगे चल रही है। दानापुर से रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं। मोकामा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं। ये रुझान पोस्टल बैलेट पेपर की है।
खबर अपडेट हो रही है….

