कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 19 बैठकें प्रस्तावित हैं। बजट सत्र के सुचारू संचालन को लेकर सत्र शुरू होने से पहले 29 जनवरी को विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह सर्वदलीय बैठक विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से संचालित करना, जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रूप से सदन में उठाना और पक्ष-विपक्ष के बीच बेहतर समन्वय बनाना है।
18 सदस्य होंगे शामिल
सर्वदलीय बैठक में परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ललन कुमार सर्राफ, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जनक राम, नीरज कुमार, रीना देवी, शशि यादव सहित कुल 18 सदस्य शामिल होंगे।
विपक्ष के तेवर सख्त
बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, सर्वदलीय बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि सदन की कार्यवाही बाधित न हो और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के तहत चर्चा हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


