पटना। बिहार में मौसम विभाग (Bihar Weather News) ने प्री-मानसून का असर दिखने की बात कही है। विभाग ने कहा कि 08 अप्रैल, 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को (Bihar Weather News hindi) प्रभावित करने की संभािना है। प्रदेश में (Bihar Weather pre monsoon) प्री-मानसून की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से कई जिलों में बारिश, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर की रफतार से तेज हवाएं चलने का अनुमान हैं।
विभाग ने दी चेतावनी…
उपरोक्त मौसमी घटकों एवं प्रदेश मे पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से राज्य में आद्रता में वृद्धि होने से 07-11 अप्रैल 2025 के दौरान बिहार के मौसम में परिवर्तन होने के कारण प्रदेश के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है। इस अवधि के दौरान उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों मे वर्षा (10-30 मी.मी.) के साथ बिहार राज्य के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन/वज्रपात एवं सतही हवा की गति झोंको के साथ 40-50 कि. मी./घंटे रहने की भी संभावना है। विशेष कर इस दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौन, पूर्णिया, दरभंगा एवं मधुबनी जिलों के एक या दो स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है।
08-09 अप्रैल के दौरान चेतावनी
08 अप्रैल को राज्य के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों के एक या दो स्थानों मे मेघगर्जन वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। साथ ही राज्य के शेष जिलों के एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की गति से चनने की संभावना है। वहीं 09 अप्रैल को उत्तर बिहार के एक या दो स्थानों में मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
उत्तर पूर्वी इलाके के किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले में बिजली चमकने, वज्रपात और हल्की बरसात के साथ हवा की तेज गति 40 से 50 किलोमीटर चलने की चेतावनी जारी की गई है। आगामी 10 अप्रैल तक उत्तर बिहार में कई जिलों में तेज हवा और हल्की या मध्यम स्तर की बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहने का पूर्वानुमान है। दक्षिण बिहार में भी इसका असर दिखेगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें