पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी में एक नाव पलटने से 2 लोग लापता हो गए है. जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि तेज बहाव में बहने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं एक मासूम बच्चे को समय रहते बचा लिया गया. घटना नेलसनार के शतुवा घाट पर हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी के नेलसनार के शतवा घाट पर छोटी सी डोंगी में चालक सहित 8 ग्रामीण सवार होकर तुमनार बाजार जा रहे थे. तभी अचानक तेज बहाव में बैलेंस बिगड़ने से डोंगी पलट गई. नाव पलटने 1 मासूम सहित 3 ग्रामीण बह गए. जिसमें से रंजीत नाम के बच्चे को एक महिला ने बचा लिया.

तेज बहाव में बहने वाले पोनेडवाया निवासी टिंगरी वेकको और बेलनार निवासी गल्ले कोरसा की तलाश की जा रही है. घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुए है. गतवर्ष भी इसी घाट में नाव पलटी थी जिसमें एक शव ही मिल पाया था. बाकी 2 शव आज तक नहीं मिले.

भैरमगढ़ तहसीलदार नंदकिशोर पटेल ने बताया कि अभी नगर सैनिक की टीम नेलेसनार घाट पर पहुंचने वाली है. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. नाव में सवार होकर बेलनार और पोनोडवाया से ग्रामीण बाजार करने आ रहे थे. तभी नाव पलटने से 2 लोग नदी की तेज धार में बह गए 1 मासूम को बचा लिया गया है. 2 लोग अभी लापता हैं. शतुवा घाट पर किसी तरह के सेफ्टी मेजर्स नहीं थे. पहले की ही तरह डोंगी से नदी नार कर रहे थे.

पूरी टीम यहां मौजूद है थाना प्रभारी नेलेसनार भी यहां मौजूद हैं. नदी के बीच चट्टान है. इसी से टकराकर नाव पलटती हैं. सेफ्टी मेजर्स के लिए आने वाले दिनों में प्रयास किये जायेंगे.