बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई फिलिस्तीन समर्थक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर की जा रही है. ईडी की टीमों ने पुलिस बल के साथ सुभाषपुरा, फड़ बाजार और अन्य इलाकों में तलाशी ली.

पूर्व पार्षद और व्यापारी के घर ईडी की सर्चिंग जारी
सूत्रों के मुताबिक, सुभाषपुरा में पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर ईडी की टीम जांच कर रही है. वहीं, फड़ बाजार में व्यापारी मोहम्मद सादिक के यहां भी तलाशी और पूछताछ जारी है.
6 से अधिक ठिकानों पर दबिश
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीमें मंगलवार देर रात ही बीकानेर पहुंच गई थीं. बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस से सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाने के बाद कार्रवाई शुरू हुई. सदर, कोटगेट और मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई. अब तक लगभग छह ठिकानों पर कार्रवाई होने की बात सामने आई है.
गोपनीय तरीके से चल रही कार्रवाई
ईडी ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा है. जिन इलाकों में तलाशी हो रही है, वहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है. मीडिया को भी घटनास्थल से दूर रोक दिया गया है ताकि तस्वीरें या वीडियो सामने न आ सकें.
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल ईडी ने इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. माना जा रहा है कि यह छापेमारी विदेशी फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों की जांच से जुड़ी हो सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक