जिन नाबालिग बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए, आज उनके हाथों में मोटरसाइकिल है, जिसे वे फर्राटे से दौड़ा रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा इस बात से है कि नाबालिग जिस तरह गाड़ी को सड़कों पर दौड़ाते हैं उससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये खड़ा होता है कि किताबों वाले हाथों में बाइक थमाता कौन है?
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां दस साल के नाबालिग बच्चे के हाथ में किताब की जगह मोटरसाइकिल नजर आई, जिसे वे इतने फर्राटे से सड़क पर दौड़ा रहा था जैसे मानो उसे किसी का कोई खौफ ही नहीं है। लेकिन शहर में यातायात पुलिस ने नाबालिग को सबक सिखाने के लिए उसका चालान भी काटा और और मोटरसाइकिल जब्त कर थाने भेजी।
नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
शहर में 10 साल के नाबालिग बच्चे को यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने बाजार में मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा। तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों भी दंग रहे गए। इतनी कम उम्र में एक छोटा सा बच्चा तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहा है। इससे न केवल खुद की बल्कि दूसरे की भी जान को खतरा है। यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने तुरंत बच्चें से मोटरसाइकिल जब्त कर थाने भिजवाया और चलानी कार्रवाई भी की। इतना ही नहीं बच्चों के परिजनों को भी थाने बुलाकर समझाइश दी की इस तरह छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल न दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक