मुंबई. मशहूर बाइक मेकर डुकाटी ने भारत में अपनी बाइक स्क्रैंबलर 1100 लांच कर दी है. खास बात ये है कि ढेर सारे फीचर्स के साथ मौजूद इस बाइक की कीमत कई एसयूवीज से भी ज्यादा है. आपको बताते हैं इस बाइक की खासियतों के बारे में.
डुकाटी स्क्रैंबलर की एक्स शोरूम कीमत है करीब 11 लाख रुपये. चौंक गए ना. इतने में तो एक एसयूवी आ जाती है. बाइक को तीन वैरिएंट में उतारा गया है. जो हैं बेस स्क्रैंबलर, बेस स्क्रैंबलर स्पेशल, स्क्रैंबलर 1100 स्पोर्ट.
बात बाइक के फीचर्स की करें तो इसमें 1079 सीसी का ताकतवर इंजन लगा है. जो कि 86 बीएचपी की पावर औऱ 88 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है. इसके अलावा इसमें कई सारे फीचर्स तो ऐसे हैं जो कि लग्जरी कारों में होते हैं. जैसे-एबीएस औऱ फोर लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम. राइड को आप अपनी सहूलियत के हिसाब से शहर, हाईवे या ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चला सकें. इसके लिए बाइक में तीन मोड- एक्टिव, जर्नी और सिटी मोड दिए गए हैं.
बाइक में स्टील फ्रेम है. जिसके साथ स्पोक अलाय व्हील्ज हैं. बाइक का वजन करीब 2 क्विंटल का है. इंडिया में इसकी बुकिंग अगस्त के पहले हफ्ते से ही शुरु कर दी गई थी. और इसे 1 लाख या 2 लाख का डाउन पेमेंट देकर बुक कराया जा सकता है. तो, अगर आप भी 1100 सीसी के ताकतवर इंजन से लैस इस पावर हाउस को चलाना चाहते हैं तो आपकी खिदमत में डुकाटी इंडिया आ चुकी है. जाइए और राइड लीजिए.