सुरेन्द्र जैन, धरसीवां. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में धरसीवां में शत प्रतिशत मतदान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को बाइक रैली निकाली. रैली धरसीवां के नवीन प्राथमिक शाला के मतदान केंद्र से प्रारंभ होकर चरौदा, सिलतरा, मांढर, अकोली, मोहदी, गोढ़ी, तिवरैया व शांतिनगर धरसीवां होते हुए, जनपद पंचायत परिसर में स्वीप मतदाता जागरुकता रैली का समापन किया गया. रैली में मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए बढ़चढ़ हिस्सा लेने के लिए कहे. वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में करीब अस्सी फीसदी से अधिक मतदाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था.
मतदान के लिए दिलाया संकल्प
स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान ने बताया कि जिले के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने व लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बाइक रैली के माध्यम से पंचायतों में जाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. बाइक रैली के माध्यम से गावों के प्रमुख चौक चौराहों पर रैली में सम्मिलित स्वीप सैनिकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नारे लगाये गए व सभी पंचायतों में मतदान संकल्प कराया गया.
ये रहे शामिल
मतदाता जागरूकता रैली में नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दीपक सोनी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत धरसीवां में सीईओ हरिशंकर चौहान ब्लाक के अधिकारी जिसमें करारोपण अधिकारी, जनपद स्टाफ, आरईएस के अभियंता, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक मौजूद रहे.