कोरबा. शहर में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स को पकड़कर पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई की. बाइकर्स गिरोह कॉलोनी और हेलीपैड में तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए साइलेंसर बजाकर लोगों को परेशान कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस 8 बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है.

आज स्वतंत्रता दिवस पर एसपी, कलेक्टर और वन अमला आत्मानंद स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान स्कूल के बगल स्थित हेलीपैड में उत्पात मचाते बाइकर्स गिरोह के खिलाफ एसपी, कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिसकर्मी, वनकर्मी ने भारी मशक्कत के बाद तीन बाइकर्स को पकड़ा. सभी के बाइक को जब्त कर मानिकपुर चौकी भेजा गया.
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि आठ वाहनों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें