लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसके लिए केंद्र और पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।
जत्थेदार हरप्रीत सिंह पर प्रतिक्रिया
आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से 15 दिनों के लिए चार्ज वापस ले लिया गया। यह निर्णय लुधियाना में हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया। उनकी जगह हेड ग्रंथी जगतार सिंह को चार्ज सौंपा गया। इस पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मजीठिया ने कहा कि उन्हें अभी इस खबर की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने जत्थेदारों को अपनी भाषा पर संयम रखने की सलाह दी।
मजीठिया ने कहा कि जत्थेदार का पद पूरी सिख कौम के लिए आदरणीय है। जो व्यक्ति गुरु के नाम पर सेवा कर रहा हो, उसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की वाणी मधुर हो। मजीठिया ने यह भी कहा कि हमारे जैसे आम राजनेता कठोर भाषा बोल सकते हैं, लेकिन एक जत्थेदार से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।

“पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है”
मजीठिया ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि आज भी एक धमाका हुआ है, और लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार इन घटनाओं को मामूली बताकर टाल रही है और इसे “टायर फटने” जैसा कहकर नजरअंदाज कर रही है। मजीठिया ने सरकार से इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की।
- संभल के बाद अब इस जिले में हटवाया गया मंदिर का कब्जा, 35 साल से थी बंद, प्रशासन की मौजूदगी में कराया गया मुक्त
- New Year में नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, 2025 में जारी रहेगी पाबंदी, आदेश जारी
- ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बदलाव: SDM ने अपने बेटे को आंगनबाड़ी केंद्र में कराया भर्ती, महिला अफसर की हो रही सराहना
- iPhone 16 पर iOS 18.2 के साथ आए Genmoji और Image Playground AI टूल्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल
- संस्कारधानी में राहुल गांधी का फूंका पुतला: BJYM ने की जमकर नारेबाजी, कहा – माफी मांगे वरना जबलपुर में घुसने नहीं देंगे