लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसके लिए केंद्र और पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।
जत्थेदार हरप्रीत सिंह पर प्रतिक्रिया
आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से 15 दिनों के लिए चार्ज वापस ले लिया गया। यह निर्णय लुधियाना में हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया। उनकी जगह हेड ग्रंथी जगतार सिंह को चार्ज सौंपा गया। इस पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मजीठिया ने कहा कि उन्हें अभी इस खबर की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने जत्थेदारों को अपनी भाषा पर संयम रखने की सलाह दी।
मजीठिया ने कहा कि जत्थेदार का पद पूरी सिख कौम के लिए आदरणीय है। जो व्यक्ति गुरु के नाम पर सेवा कर रहा हो, उसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की वाणी मधुर हो। मजीठिया ने यह भी कहा कि हमारे जैसे आम राजनेता कठोर भाषा बोल सकते हैं, लेकिन एक जत्थेदार से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।

“पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है”
मजीठिया ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि आज भी एक धमाका हुआ है, और लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार इन घटनाओं को मामूली बताकर टाल रही है और इसे “टायर फटने” जैसा कहकर नजरअंदाज कर रही है। मजीठिया ने सरकार से इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की।
- ममता बनर्जी पर भड़के सीएम देवेन्द्र फडणवीस, बोले- अजित पवार के निधन पर ओछी राजनीति न करें, शरद पवार ने भी दे डाली नसीहत
- IND vs NZ, 4th T20I : न्यूजीलैंड ने भारत को 216 रन का दिया टारगेट, कुलदीप-अर्शदीप ने झटके 2-2 विकेट
- घरघोड़ा क्षेत्र में हाथी शावक की मौत, पहाड़ से उतरते समय गिरने से हुआ हादसा
- फेक आईडी, अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग का खेल: सोशल मीडिया से युवती को बदनाम करने की साजिश,2 आरोपी गिरफ्तार
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने यूजीसी की नई गाइडलाइन को बताया अच्छा, धर्मांतरण पर कही यह बात

