लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसके लिए केंद्र और पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।
जत्थेदार हरप्रीत सिंह पर प्रतिक्रिया
आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से 15 दिनों के लिए चार्ज वापस ले लिया गया। यह निर्णय लुधियाना में हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया। उनकी जगह हेड ग्रंथी जगतार सिंह को चार्ज सौंपा गया। इस पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मजीठिया ने कहा कि उन्हें अभी इस खबर की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने जत्थेदारों को अपनी भाषा पर संयम रखने की सलाह दी।
मजीठिया ने कहा कि जत्थेदार का पद पूरी सिख कौम के लिए आदरणीय है। जो व्यक्ति गुरु के नाम पर सेवा कर रहा हो, उसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की वाणी मधुर हो। मजीठिया ने यह भी कहा कि हमारे जैसे आम राजनेता कठोर भाषा बोल सकते हैं, लेकिन एक जत्थेदार से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।

“पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है”
मजीठिया ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि आज भी एक धमाका हुआ है, और लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार इन घटनाओं को मामूली बताकर टाल रही है और इसे “टायर फटने” जैसा कहकर नजरअंदाज कर रही है। मजीठिया ने सरकार से इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की।
- Asia Cup 2025 : गौतम गंभीर की ‘जिद’ पर उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल! ये प्लान बदल देगा टीम इंडिया की ‘तस्वीर’?
- Rajasthan News: जयपुर में एक साथ 6 बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता, नोट और CCTV फुटेज ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें
- BMC चुनाव से पहले ठाकरे ब्रदर्स को लगा बड़ा झटका, साथ आने के बावजूद BEST सोसाइटी चुनाव में नहीं जीत पाए एक भी सीट
- जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेजों के साथ 3 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
- कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए गुरु, दिग्गज नेता को हराकर विधायक बने, ‘साहेब’ को अब मंत्री पद