बिलासुपर. एक बार फिर नर्सिंग कॉलेज की मनमानी का मामला सामने आया है. जिसमें कॉलेज प्रबंधन द्वारा वहां की छात्राओ को बंधक बना लिया गया. जिन्हें पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद सकुशल रिहा करा लिया गया.
मामला बिलासुपर के बिलासा इंस्टीट्यूटऑफ नर्सिंग कॉलेज का है. जिसका संचालन रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. इस कॉलेज में आज सुबह से ही 34 छात्राओं को बंधकर बना लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इन छात्राओं से कॉलेज का प्रेक्टिकल का सामान टूट गया था जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्राओं से टूटे हुए सामान की किमत देने को कहा. लेकिन पढ़ने वाली इन छात्राओं के पास इतने पैसे नहीं थे. जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्राओं को कालेज परिसर में ही बंधक बना लिया. उन्हें कॉलेज के बाहर नहीं निकले दिया गया.
जिस पर इन छात्राओं ने इस घटना की जानकारी अपने अपने परिजनों को दी. कई छात्रायें बिलासपुर के बाहर की है जिसके चलते उन छात्राओ के परिजनों ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात को कॉलेज में दबिश दी,लेकिन यहा पर ताला लगा हुआ था. जिसे तोड़कर पुलिस ने सभी बंधक 34 छात्राओं को सकुशल बाहर निकाला.बाद में पुलिस ने छात्राओं का बयान दर्ज कर उन्हें जाने दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
लेकिन इस बीच न्यायाधानी में घटी इस घटना ने शिक्षा के मंदिर को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिस शिक्षा के मंदिर में बच्चे पढ़ने जाते है उसी मंदिर में उन्हे यदि बंधक बना दिया जाये तो बच्चों पर क्या गुजरेगी.