रायपुर. एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. विजय अग्रवाल को दुर्ग से ट्रांसफर कर बिलासपुर का नया एडिशनल एसपी सिटी बनाया गया है. वहीं बलराम हिरवानी को पुलिस मुख्यालय से हटाकर एडिशनल एसपी दुर्ग ट्रैफिक बनाया गया है. बता दें कि बिलासपुर में हुए लाठीचार्ज के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिलासपुर के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को रायपुर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया था.
विजय अग्रवाल को कुछ दिनों पहले रायपुर सिटी एसपी से दुर्ग में ट्रैफिक एडिशनल एसपी बनाया गया था. जिसके बाद अब विजय अग्रवाल को बिलासपुर का एडिशनल एसपी सिटी बनाया गया है. साथ ही बलराम हिरवानी को दुर्ग को नया ट्रैफिक एडिशनल एसपी बनाया गया है. यह ट्रांसफर आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है.
बता दें कि बिलासपुर में 18 सिंतबर को हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले के बाद एडिशनल एएसपी नीरज चंद्राकर को रायपुर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था.