शैलेंद्र पाठक. बिलासपुर. जिला के सभी थानों में लगातार जुआ खेलने वालें आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को जिले के विभिन्न थानों में 63 प्रकरणों में 299 आरोपियों को पकड़कर 4,48,720 रुपए व ताश पत्ती जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

थाना बिल्हा में जुआ के 09 प्रकरण 56 आरोपियों से 2,64,150 रुपए जब्त किया गया, वहीं थाना तोरवा में एक प्रकरण में 18 आरोपियों से 1,02,275 रुपए, ​थाना सिरगिट्टी में 6 प्रकरण में 29 आरोपियों से 13,600 रुपए, थाना सीपत में 6 प्रकरणों में 26 आरोपियों से 9410 रुपए, थाना सरकंडा में 6 प्रकरण में 27 आरोपियों से 12110 रुपए, थाना हिर्री में 5 प्रकरण में 31 आरोपियों से 6450 रुपए, थाना कोटा में 5 प्रकरण में 25 आरोपियों में 11670 रुपए, थाना गौरेला में 5 प्रकरण 15 आरोपी 6090 रुपए जब्त किया गया है.

मस्तूरी थाना में 5 प्रकरणों में पकड़ाए 24 आरोपी

वहीं थाना मस्तूरी में 5 प्रकरण में 24 आरोपियों 6150 रुपए. थाना पचेपड़ी में 5 प्रकरण में 20 आरोपियों 5790 रुपए, थाना कोनी में 3 प्रकरण में 15 आरोपियों से 9040 रुपए, थाना तखतपुर 3 प्रकरण में 9 आरोपियों से 2400 रुपए, थाना सिविल लाईन में एक प्रकरण में 04 आरोपी 1100 रुपए, कोतवाली में एक प्रकरण में 6 आरोपियों से 4500 रुपए, थाना सकरी में एक प्रकरण में 4 आरोपियों से 1170 रुपए, थाना रतनपुर में एक प्रकरण में 3 आरोपियों से 2700 रुपए जब्त किए गए हैं.

लाइट की रोशनी में जुआ खेलते 18 पकड़ाए

थाना तोरवा में गुरुवार को मुखबिर से इंटरसिटी होटल के पास में जुआ खेलने की सूचना पर रात्रि गस्त पेट्रोलिंग टीम ने लाईट की रोशनी में जुआ खेल रहे 18 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. फड़ से कुल रकम 1,02,275 रुपए और ताश पत्ती जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों में अमन जोतवानी, अक्षत श्रीवासन, विरेन्द्र खनूजा, राजदीप सिंह, गौरव सलूजा, प्रवीण छुवानी, रिषभ प्रजापति, अंकित भगत, राहुल सिंह, सज्जाक बुखारी, कमल लक्षवानी, सरवर शेख, तुषार सलूजा, यश भाटिया, अरविंद चावला, रिकंल छाबड़ा, प्रतीक महेश्वरी, हरमीत छाबड़ा शामिल हैं. मामले में थाना तोरवा में अपराध क्रं. 460/18 धारा 13 जुआ एक्ट के ​तहत कार्रवाई की गई.