बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के रक्षित केंद्र में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने शराब के नशे में मुसाफिर से बदसलूकी की थी. जब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से की गई, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक मुकेश दुबे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की. निलंबित करने के बाद आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. यह पूरा मामला कोनी थाना इलाके के सेंदरी कछार मोड़ के पास का है.

कोनी थाना के सेंदरी कछार में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश दुबे ने मध्यप्रदेश के बुढ़ार निवासी कार सवार व्यक्ति से शराब के नशे में बदसलूकी की थी. जिसकी शिकायत एसपी से की गई थी. एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है. इस दौरान उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार वेतन भत्ता दिया जाएगा.

पहले भी हो चुकी है शिकायत

ये पहला मामला नहीं है, जब आरक्षक मुकेश दुबे के खिलाफ शिकायत आई हो. इससे पहले भी मंगला चौक के पास शराब के नशे में धुत होकर उसने उत्पात मचाया था. मामले में बीच बचाव करने पहुंचे ट्रैफिक एसआई के साथ भी इसने दुर्व्यवहार किया था और ब्लेड से अपने आप को जख्मी कर लिया था. उस दौरान उसका इलाज कराकर उस मामले में जांच के आदेश दिए थे. फिर दोबारा शिकायत आने के बाद कार्रवाई की गई है.