Bilaspur Crime News: बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 3750 रुपए बरामद किया है. सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस ने देवरीखुर्द मंगल विहार तालाब के पास दबिश दी. जहां आधा दर्जन जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए. इनमें शिवा तांडी 27 वर्ष देवरीखुर्द थाना तोरवा, अशोक कुमार देवांगन 42 वर्ष देवरीखुर्द हनुमान मंदिर के पास, जय किशन भोई 36 वर्ष मोपका बिलासा डेयरी के पास थाना सरकंडा, श्याम श्रीवास उर्फ रिंकू 38 वर्ष देवरीखुर्द प्राथमिक शाला के पास, श्याम कौशिक 23 वर्ष बरखदान हाई स्कूल के पास, यशवंत दास मानिकपुरी 27 वर्ष देवरीखुर्द पानी टंकी के पास निवासी को पकड़ा है. पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 3,750 रुपए जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कार्रवाई की है.
तलवार लेकर फोटो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे लोगों की पहचान कर लगातार कार्रवाई कर रही है, जो हथियार या हिंसा से जुड़ी पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. इसी क्रम में विशाल अंचल पिता संजय अंचल उम्र 20 वर्ष निवासी दलदली, थाना मस्तूरी निवासी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाथ में तलवार लेकर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में ‘विलेन’ और ‘खतरनाक’ जैसे शब्द लिखे गए थे. पुलिस ने इस पोस्ट को देखते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए उसे चिन्हित किया और उसके कब्जे से एक तलवार भी जब्त की गई. आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है. बिलासपुर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
नकाबपोश ने हमला कर व्यापारी से लूटी चेन
बिलासपुर. बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसबोड़ रेलवे गेट के पास सोमवार सुबह लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. प्रार्थी गोपाल प्रसाद अग्रवाल, निवासी एकता नगर वार्ड क्रमांक 04 बिल्हा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे बोरवेल्स का कार्य करते हैं और प्रतिदिन अपने प्लॉट की देखरेख करने जाते हैं. आज सुबह करीब 6.30 बजे जब वे अपने प्लॉट में फूल तोड़ रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि फेंसिंग तार कई जगह से कटी हुई है और एक संदिग्ध व्यक्ति अंदर झांक रहा था. गोपाल अग्रवाल ने जब उस अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने तुरंत चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की. प्रार्थी ने साहस दिखाते हुए चाकू पकड़ लिया. जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट आई. संघर्ष के दौरान आरोपी ने उन्हें गिरा दिया और उनके गले में पहनी लगभग डेढ़ तोले की सोने की चेन लूटकर भाग निकला.