रायपुर. बिलासपुर हाई कोर्ट ने अपने अधीन निचली अदालतों में सुनवाई सुचारू रूप से प्रारंभ करने के आदेश दिए है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
अब तक कोरोना को मद्देनजर केवल जरूरी केसेस की ही सुनवाई ही प्रदेश के विभिन्न कोर्ट में रही थी. मंगलवार को ये आदेश रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी द्वारा जारी किया गया है.
इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि वर्तमान कोरोनाकाल की परिस्थिति और गाइडलाइन के मद्देनजर ही कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. बता दें कि अब कोर्ट की सुनवाई पुराने आदेश के मुताबिक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ही चल रही थी. अब सामान्य समय यानी सुबह 10ः30 से 5ः30 बजे तक सुनवाई की जाएगी.