शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. पुलिस लाठीचार्ज मामले को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव सहित 37 कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. और दंडाधिकारी के समक्ष जांच के लिए तय सात बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई. साथ ही कांग्रेसियों ने दंडाधिकारी को जांच में शामिल होने शपथ पत्र दिया. साथ ही इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों पर बिनी चेतावनी के लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बिलासपुर के अपर जिला दंडाधिकारी भगवान सिंह उइके की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित की गई है. आज जांच का अंतिम दिन था. अंतिम दिन ही कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी देते हुए शपथ पत्र प्रस्तुत किया.

बता दें कि 18 सितंबर को कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस की काफी आलोचना हुई थी. इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने आज आरोप लगाया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर हर नारायण पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बिना चेतावनी और किसी दंडाधिकारी आदेश के बिना लाठीचार्ज किया. कांग्रेसियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. यहां तक की कांग्रेस भवन के सामने से आने जाने वाले लोगों को धमकी दी गई.

मारपीट की इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दंडाधिकारी जांच की घोषणा की, जबकि कांग्रेस लगातार न्यायिक जांच की मांग करती रही है. बिलासपुर के अतरिक्त जिलाधीश श्री उइके की अध्यक्षता में गठित आयोग के समक्ष आज अंतिम दिवस कांग्रेस की ओर से सभी घायल कार्यकर्ताओं ने घटना की लिखित जानकारी देते हुए शपथ पत्र प्रस्तुत किया.

इस मामले पर अभय नारायण राय ने बताया कि विजय केशरवानी एवं नरेंद्र बोलर ने जांच के लिए तय सात बिन्दुओं पर अपनी लिखित आपत्ति जताई. कांग्रेस की और से अधिवक्ता के रूप में शैलेन्द्र दुबे, चंद्रशेखर बाजपेयी, लक्की यादव, हेमंत दिग्रस्कर मामले की पैरवी करेंगे.

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, राष्ट्रीय प्रतिनिधि विष्णु यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह, शहर महिला अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, सुभाष सराफ, आशा पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, विष्णु यादव, अकबर अली, स्वाति रजक, सीमा सोनी, सुभाष ठाकुर, तरु तिवारी, गोयल दूबे, कमलेश दुबे, संदीप बाजपेयी, अभय नारायण राय, जावेद मेमन, वीरेंद्र सारथी, इमरान खान, पंचराम सूर्यवंशी, अखिलेश बाजपेयी, दिनेश सीरिया, विजय आहूजा, हाफिज कुरैशी, शहाबुद्दीन अंसारी, नासिर खान, अजरा खान, रामचरण धूरी, कप्तान खान, मुकेश साहू, भरत जुर्यानी, राकेश हंश उपस्थित रहे.