हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के एरमसाही गांव में हुए सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. भारी वाहन (मिनी ट्रैक्टर ग्रेडर) के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक जयरामनगर से लेकर मुड़पार कौड़िया मोड तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिस पर रोड बनाने के लिए भारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. तभी मिनी ट्रैक्टर ग्रेडर वाहन ने सामने से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 वी 2622 को अपनी चपेट में ले लिया.
इस सड़क हादसे में मां सविता बाई श्रीवास (40 वर्ष), बेटी लक्षिका श्रीवास (10 वर्ष) की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि बेटा प्रांशु श्रीवास (15 वर्ष) घायल है. जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. तीनों लोग सिपत क्षेत्र के नरगोड़ा के निवासी है. इस मामले में मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने अपनी टीम लेकर तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच कर रही है.