बिलासपुर। कोरोना का कहर अबकी बार बिलासपुर नगर पर बरपा है. महापौर रामशरण यादव के साथ बिलासपुर जिले में एक ही दिन में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महापौर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से निगम में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले निगम कमिश्नर प्रभाकर कोरोना पॉजेटिव मिले थे, उनके बाद निगम के सभापति और अब रामशरण यादव के कोरोना की चपेट में आने की खबर है. निगम के इन पदाधिकारियों और आला अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने से निगम के दूसरे अधिकारियों-कर्मचारियों की सांसें फूल रही है.

अभी दो दिन पहले आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर यादव ने मंत्री उमेश पटेल, विधायक शैलेष पांडेय के अलावा जिले के आला अधिकारियों के साथ मंच पर मौजूद थे. ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों को भी इस खबर ने चिंता में डाल दिया है. कोरोना टेस्ट कराए जाने के साथ होम क्वारेंटाइन की नौबत जो आ गई है.