बिलासपुर. जनप्रतिनिधियों से ये उम्मीद की जाती है कि वे नियमों का पालन कर समाज में एक आदर्श पेश करेंगे. लेकिन इसके विपरित बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ट्रैफिक और कोरोना गाइड लाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए गुरूवार को दिखाई दिए.
खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने कार्रवाई कर रही ट्रैफिक पुलिस से कहा कि वे त्यौहार के समय चालानी कार्रवाई कर लोगों को परेशान न करें. ये पूरी घटना सत्यम चौक की है.
तत्काल विधायक के पास पहुंचे लोग
जैसे ही विधायक ने ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कही वैसे ही वहां पहले से मौजूद ऐसे लोग जिनका नियमों के मुताबिक चालान किया जाना थे वे वहां पहुंच गए और छुड़ाने की गुहार लगाने लगे. विधायक पांडे के साथ पार्षद रामा बघेल भी बाइक में मौजूद थे.