अभिषेक सेमर,तखपुर। बेटे के इलाज के लिए मां की मार्मिक अपील का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां की आंखों से आंसू धारा बह रही है और दिल का दर्द होंठो से बयां कर रही है. अपने बेटे की इलाज की खातिर मां ने घर तक को बेच दिया और खुद किराए के मकान में अपने बेटे को लेकर रह रही है. वहीं दूसरों के घर में बर्तन मांजकर और खाना बनाकर मां, बेटे की जिंदगी को बचाने के लिए दवा खरीद कर इलाज करा रही है. लेकिन मां तब विवश हो गई, जब बेटे की इलाज के लिए ऑपरेशन में लगभग तीन लाख रुपए की जरूरत आन पड़ी. ऐसे में मां के आगे संकट का अंधेरा छा गया और बेबस मां का हौसला पैसे के आगे टूट सा गया. वहीं मां की स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद की उम्मीद कि किरण एक बार फिर से जागी है और सामाजिक सेवा संस्थान के लोग अब आर्थिक रूप से हाथ मजबूत करने में लगे हैं.

ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर का है, जहां वार्ड क्रमांक 1 चुलघट रोड़ निवासी भगवती यादव अपने पुत्र जय यादव (उम्र 28) एक दुर्घटना का शिकार हो गया, सिर पर गंभीर चोट लगने से शरीर का एक भाग शून्य हो गया है. पिछले 2 सालों से मां भगवती यादव कर्ज ले लेकर अपने पुत्र जय का इलाज करा रही है और खुद ही कर्ज के सागर में डूब चुकी है.

हालांकि दुखी मां की मार्मिक वीडियो को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायता कोष से बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के माध्यम से एक लाख रुपए की आर्थिक राशि का चेक देकर बड़ी राहत दी है. लेकिन दो लाख रुपए ऑपरेशन को लेकर कम पड़ रहे हैं. जिसे लेकर तखतपुर की कई सामाजिक संस्थाएं आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. यदि आप भी मदद करना चाहते है, तो कर सकते हैं.