Bilaspur News Update : बिलासपुर. नेशनल लोक अदालत में शनिवार को प्रदेश भर की तमाम अदालतों में कुल 55 लाख 27 हजार 165 मामले सुलझाए गए और 6 अरब 49 करोड़ 35 लाख 93 हजार 768 रुपए की अवॉर्ड राशि पारित की गई. इनमें आपराधिक समझौता योग्य मामले, दीवानी मामले, राजस्व मामले, मुकदमे से पहले के मामले और ट्रैफिक चालान मामले सभी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य विद्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य संरक्षक, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने राज्य के सभी 23 जिलों में वर्ष की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही का व्यापक वर्चुअल निरीक्षण और मूल्यांकन किया. उच्च न्यायालय से वर्चुअली जुड़कर मुख्य न्यायाधीश ने कार्रवाई की बारीकी से निगरानी की और सभी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के साथ बातचीत की. लोक अदालत के लिए गठित दो बेंचों का दौरा किया और उनसे बातचीत की, जिनकी अध्यक्षता जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु कर रहे थे. शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में छत्तीसगढ़ भर में उच्च न्यायालय, जिला और सत्र न्यायालय, तालुका स्तर के न्यायालय और राजस्व न्यायालय शामिल हैं, कुल 55,27,165 मामले (आपराधिक समझौता योग्य मामले, दीवानी मामले, राजस्व मामले, मुकदमे से पहले के मामले और ट्रैफिक चालान सुलझाए आरले साबित अलआउ रुपये की अवॉर्ड राशि पारित की गई. चीफ जस्टिस ने चीफ जस्टिस ने जस्टिस संजय के. अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सालसा, जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू, अध्यक्ष, हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी, सभी प्रिंसिपल डिस्ट्रक्ट और सेशंस जजों, फैमिली कोर्ट के जजों, लोक अदालत बेंच के सभी पीठासीन अधिकारियों, वकीलों, पार्टियों और सभी हितधारकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

क्रिकेट सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार

बिलासपुर. एसीसीयू टीम ने भारत और साउथ आफ्रिका क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा खिलाते सटोरिए को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 दिसंबर को एसीसीयू टीम को सूचना मिली गोंड़पारा सांई मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने दुकान में बैठकर भारत साउथ आफिका क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा है. प्रधान आरक्षक आतिश पारिख, मुकेश वर्मा, अविनाश कश्यप, अभिजीत डाहरे ने उक्त दुकान में दबिश देकर गोंड़पारा निवासी कृष्णा सोनी उर्फ कबरा पिता स्व.. रंगलाल सोनी को मोबाइल में सट्टा खिलाते पकड़ लिया. उसके पास से एक मोबाइल और सट्टापट्टी का स्क्रीन शॉट जब्त किया गया है. टीम ने सटोरिए को कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पुलिस 7 जुआ एक्ट के सटोरिए को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर ली गई है. जबकि एसएसपी ने मादक पदार्थ व जुआ, सट्टा पर एण्ड टू एण्ड कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. लेकिन उक्त मामले में एण्ड टू एण्ड की कार्रवाई नहीं की गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाते सटोरिया को पकड़ा गया है. उसके मोबाइल को जब्त किया गया है. साइबर सेल में मोबाइल की जांच कर खाईवाल पर कार्रवाई की जाएगी.

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत

रतनपुर. थाना रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत जोगी अमराई मोड़ के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान खुशबू सिंह 22 वर्ष पिता धन्नू सिंह के रूप में की गई. 

जानकारी के अनुसार खुशबू सिंह रतनपुर स्थित एक एसबीआई सेंटर में कार्यरत थी. वह शाम को कार्यालय का काम समाप्त कर अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान जोगी अमराई मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश एवं मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.

रिटायर्ड अधिकारी के परिवार का समाजिक बहिष्कार,  4 गिरफ्तार

बिलासपुर. बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से शादी की तो रिटायर्ड अधिकारी के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में फरार समाज के चार लोगों को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया है. ज्ञात हो कि डीपूपारा निवासी रिटायर्ड अधीक्षक कमल किशोर परवार के बेटे हितेश परवार ने 4 नवंबर 2024 को साहू समाज के युवती से शादी कर ली थी. दूसरे समाज की युवती से शादी करने पर पनिका समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों ने उनके परिवार को समाज से बाहर कर दिया था. किसी भी समाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता था और न ही कोई उनके परिवार के कार्यक्रम में शामिल होते थे.

शादी के बाद उन्होंने अपनी बहू को पनिका समाज में शामिल करने जिला पनिका समाज के अध्यक्ष को आवेदन दिया था. 1 दिसंबर 2024 को दीनदयाल गार्डन व्यापार विहार में जिला व प्रांतीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई थी. जिसमें यह सहमति बनी कि उनकी बहू को समाज में शामिल किया जा सकता है. शादी मिलन कार्यक्रम के लिए दो तारिखें तय की गई थीं, लेकिन प्रांतीय पदाधिकारी इनमें शामिल नहीं हुए. 1 फरवरी 2025 को जिला अध्यक्ष और लगभग 70 से 80 समाज के लोगों की मौजूदगी में शादी मिलान पुरा किया गया. 2 मार्च को शादी का रिसेप्शन भी रखा गया.

इसकी जानकारी होने पर समाज के पदाधिकारियों ने उनके परिवार को समाज से बाहर कर दिया. पुलिस ने श्री परवार की रिपोर्ट पर जेआर साकत, थानूराम बघेल, दशरथ साकत, वंशधारी सावरा के खिलाफ धारा 4, 7 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर लिया था. एसआई अमृत साहू ने बताया, उक्त में 13 दिसंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी को पीटा

बिलासपुर. आए दिन शराबखोरी और अड्डाबाजी किये जाने से मना करने पर मामा और भांजे ने पड़ोसी की पिटाई कर दी. सरकंडा पुलिस के अनुसार बहतराई सतबहनिया मंदिर के पास मनोज कुमार यादव परिवार समेत रहता है. उसके बगल में जूना बिलासपुर के रहने वाले रामलाल साहू उर्फ गोरखा का मकान है. वह आए दिन शराबखोरी और अड्डेबाजी करता है. इससे माहौल खराब हो रहा है. मनोज यादव ने उसे ऐसा करने से मना किया. इससे क्षुब्ध रामलाल साहू और उसका भांजा 12 दिसंबर की रात 9.30 बजे के आसपास गली में उसे गाली देकर धमकी देने लेगे और बेल्ट और लात-मुक्के से उसे पीटा. घटना की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है. सरकंडा पुलिस रामलाल व उसके भांजे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.