Bilaspur News Update : बिलासपुर. सीआरपीएफ का रिटायर्ड कर्मी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर उसे मनी लॉन्ड्रिग केस में उसका खाता जुड़ा होने की बात कहते हुए उसके खिलाफ वारंट निकलने की बात कही. और 6 लाख 30 रुपए आरटीजीएस से अपने खाते में ट्रॉसफर करा लिया. सकरी पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सकरी पुलिस के अनुसार आसमां सिटी में सीआरपीएफ के रिटायर्ड कर्मचारी दिवाकर मंडल पिता भूतनाथ मंडल 61 वर्ष परिवार सहित रहते हैं. 2 नवंबर को सुबह 8 बजे उनके पास वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाले ने उसे उसका आधार कार्ड व पेन कार्ड दिखाते हुए कहा कि, मैं क्राइम ब्रांच मुंबई का अधिकारी हूं. तुम्हारा नाम लारेंस विस्नोई के केस में आ रहा है. मैं तुम्हें इस मुसीबत से बचा सकता हूं. कहा कि, तुम्हारे आईडी से मुंबई के कनाडा बैंक में एक खाता चल रहा है. वह मनी लॉन्ड्रिग केस से जुड़ा है. उसमें तुम्हारे नाम से वारंट जारी हुआ है. फिर रिटायर्ड कर्मी से आवेदन लिखने को कहा और उसे एक एकाउंट नंबर में 6 लाख 30 हजार का आरटीजीएस करने को कहा. कॉल करने वाले कहा कि, जब तुम आरटीजीएस करोगे तो हम तुम्हारे नाम से बने एकाउंट को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ लेंगे. कॉल करने वाले की बातों में आकर दिवाकर ने आरटीजीएस के जरिए 6 लाख 30 हजार रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर करा दिया. रुपए ट्रांसफर कराने के बाद जब उसने कॉल करने वाले को कॉल किया तो उसका नंबर बंद मिला. नंबर बंद मिलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने सकरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. सकरी पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू

बिलासपुर. रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर तक चौथी लाइन का निर्माण कार्य 2979 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इसके लिए अन्य स्टेशन के बाद बाराद्वार स्टेशन पर चौथी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्री नान इंटरलाकिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

हावड़ा से मुम्बई के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में अधोसंरचना के तहत चौथी लाइन, तीसरी लाइन व अन्य कार्य किए जा रहे हैं. यह लाइन काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें मालगाड़ियों के साथ 100 से अधिक यात्री गाड़ियों का परिचालन होता है. इस लाइन पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच चौथी लाइन निर्माण कार्य तेजी से जारी है.

क्षमता वृद्धि एवं परिचालन दक्षता सुधार के उद्देश्य से चल रही इस परियोजना में चांपा से खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री नानइंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य प्रारंभ किया गया है. चौथी लाइन परियोजना की कुल लंबाई 206 किमी है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2979 करोड़ रुपए है. इस परियोजना में अब तक 140 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस चरण में स्टेशन यार्ड का पुनसंरचना, नए टर्न आउट्स की स्थापना, ट्रैक स्लूइंग व लिंकिंग, सिग्नलिंग एवं इलेक्ट्रकल उपकरणों का स्थानांतरण, केबलिंग, ओवरहेड संरचनाओं का समायोजन आदि कार्य शामिल है.

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया था. पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. 

दरअसल, प्रार्थिया ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ावपारा कोटा थाना कोटा का रहने वाला आशिफ खान, नाबालिक पीड़िता का दो वर्ष पूर्व से स्कूल जाने के समय पीछा करता था. शादी करने की बात कहकर प्रेमजाल में फंसाकर लिया. पीड़िता को नाबालिक जानते हुए जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया.

पीड़िता की शिकायक पर आरोपी के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी होने पर आरोपी अपने घर से फरार था. मोबाईल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

आशीफ खान पिता फरीद खान उम्र 21 वर्ष निवासी पड़ावपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर जिला बिलासपुर छ.ग..

पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, पड़ोसी ने युवक पर चाकू से किया हमला

बिलासपुर. न्यायधानी में पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने युवक को काट लिया. युवक जब समझाइश देने पहुंचा तो पड़ोसी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका अभी इलाज जारी है. पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र के पाड़ेपुर गांव का है.