Bilaspur News Update : बिलासपुर. ग्राम खपरी में कस्टम मिलिंग कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने एक फिर बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित जांच दल ने राइस मिल परिसर से हजारों क्विंटल धान कम पाया गया. 25.30 करोड़ रुपए मूल्य का 81614 क्विंटल धान जब्त कर बालकृष्ण फूड्स राइस मिल को सील कर दिया. तखतपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम खपरी में संचालित राइस मिल में राजस्व और खाद्य विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शासन के निर्देश पर समितियों से धान उठाव एवं मिलिंग कार्य की सख्त निगरानी की जा रही है.

इस उद्देश्य से आईसीसीसी कमांड सेंटर के माध्यम से जीपीएस ट्रैकिंग द्वारा धान परिवहन पर नजर रखी जा रही है. वाहन के अधिक समय तक एक स्थान पर रुकने अथवा क्षमता से अधिक धान परिवहन की स्थिति में सूचना पोर्टल पर प्रदर्शित होती है, जिस पर जिला स्तर पर तत्काल जांच की जाती है. इसी क्रम में 15 जनवरी को तखतपुर एसडीएम नीतिन तिवारी एवं सहायक कलेक्टर अरूवंत कुमार के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा विकासखंड तखतपुर के ग्राम खपरी में संचालित रघुबीर राइस मिल एवं बालकृष्ण फूड्स की जांच की गई.

जांच के दौरान तहसीलदार शशांक शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी अजय कुमार मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दिवान एवं श्याम वस्त्रकार उपस्थित रहे. भौतिक सत्यापन में पाया गया कि, मिलर द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 एवं 2024-25 में कुल 96863.2 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जबकि मिल परिसर में केवल 92358.8 क्विंटल धान ही उपलब्ध था. इस प्रकार 4504 क्विंटल धान मौके पर नहीं पाया गया. यह कृत्य छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का स्पष्ट उल्लंघन है.

अनियमितता एवं धान की रिसाइकलिंग की आशंका को देखते हुए 204035 बोरी 81614 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 25 करोड़ 30 लाख 3 हजार 400 रुपए आंकी गई है. साथ ही बालकृष्ण फूड्स राइस मिल को सील कर दिया गया है.

चकरभाठा थाना क्षेत्र से युवती लापता

चकरभाठा. चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बोदरी निवासी 22 वर्षीय युवती घर से बिना बताए लापता हो गई है. परिजनों ने बुधवार को चकरभाठा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार युवती 13 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली थी, जो अब तक वापस नहीं लौटी. रिश्तेदारों, पड़ोसियों व सहेलियों के यहां तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. युवती मोबाइल फोन साथ ले गई है, जो बंद बताया जा रहा है. पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 4/2026 दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव आज से

बिलासपुर. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयास तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जा रहा है. नगपुरा मेला मैदान ग्राम पंचायत कड़ी में आयोजित यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन व बेलतरा महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा. महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमर अग्रवाल करेंगे. विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

मॉल में 30 फीट नीचे गिरकर युवक की मौत, सभी आरोपी बाइज्जत बरी

बिलासपुर. बार में पार्टी के बाद देर रात सीढ़ी से गिरकर हुई गौरांग बोबड़े की मौत के मामले में पुलिस कोर्ट में सबूत नहीं पेश कर पाई, इसके चलते कोर्ट ने चारों आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है. इसके साथ ही अब लगभग 10 साल पुराने इस मामले का पटाक्षेप हो गया है.

21 जनवरी 2016 को पुराना बस स्टैण्ड के पास रहने वाले बिल्डर श्रीरंग बोबड़े का बेटा गौरांग बोबड़े अपने दोस्त शुभम विहार निवासी किंशुक अग्रवाल, इंदू चौक सहगल गली निवासी अंकित मल्होत्रा व करण जायसवाल, करण खुशलानी के साथ मैग्नेटो मॉल के टीडीएस बार में पार्टी कर रहा था. रात पौने 3 बजे सभी बार से नीचे जाने के लिए सर्विस लिफ्ट की तरफ जा रहे थे. लिफ्टमैन ने उन्हें लिफ्ट से नीचे जाने की सलाह दी, किन्तु सभी सीढ़ी से नीचे उतरने लगे. इसी दौरान गौरांग 30 फीट उंचाई से नीचे बेसमेट में गिर गया. सभी दोस्त उसे उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां डाक्टर ने परिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. दूसरे दिन पुलिस मॉल पहुंचकर जांच में जुट गई. सिविल लाइन पुलिस ने मामले में 304 भाग 2 के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश किया. बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में हत्या की धारा 302 जोड़कर सुनवाई शुरू की गई. 9 साल तक मामला कोर्ट में चलता रहा. 15 जनवरी को नवम अपर सत्र न्यायाधीश अगम कुमार कश्यप ने दोनों पक्षों की गवाही के बाद पाया कि पुलिस हत्या के कारणों व साक्ष्य सबूत पेश नहीं कर पाई है. इसके आधार पर चारों आरोपियों को बरी कर करने आदेश दिया गया है.

दूसरे की जमीन बेचने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी

बिलासपुर. फर्जी पावर ऑफ अटर्नी से दूसरे की जमीन को बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन थाना के एसआई ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया, जरहाभाठ एकता कालोनी राहलकर गली निवासी अमित भास्कर ने रिपोर्ट लिखाई. सूर्या साहू, संदीप बंजारे एवं अन्य ने उन्हें एक पावर ऑफ अटनी दिखाकर जमीन बेचने का सौदा किया. उनके बीच सौदा तय होने पर श्री भास्कर ने उन्हें 11 लाख रुपए दे लिया. उसके बाद उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो वे लोग बहानेबाजी कर टालने लगे. उन्होंने जमीन मालिक की जानकारी लेकर उनके पास गए तो उन्हें पता चला कि युवकों ने फर्जी महिला खड़ी कर फर्जी पावर ऑफ अटर्नी दिखाकर उनसे जमीन बेचने के एवज में 11 लाख रुपए ठग लिया है. उन्होंने पैसा वापस मांगा तो लौटाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अमित भास्कर की रिपोर्ट पर सूर्या साहू, संदीप बंजारे एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है.