Bilaspur News Update : बिलासपुर। मल्हार चौकी के अंतर्गत बेटरी गांव के तालाब में 40 क्विंटल मछली मरने की शिकायत मछ्वारा समाज के अध्यक्ष ने की है। पुलिस में मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना 18 नवंबर की है। जहां मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी के अंतर्गत बेटरी गांव के तालाब को मछ्वारा समिति द्वारा 10 साल के लीज पर लिया गया है। 18 नवंबर की सुबह तालाब में मछलियां मृत पाई गई। इसके चाद समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद वर्मा ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा तालाब में जहर डालकर मछलियों को मारा गया है। पुलिस ने जांच कर अपराध दर्ज किया है, अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चोरों का आतंक, तीन घरों के बिजली तार पार

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों ने विजयापुरम कालोनी के कई घरों के एसी के केबल, ट्रांसफार्मर के केबलों को चोरी कर लिया है। चोरी से परेशान कालोनी रहवासी सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार विजयापुरम कालोनी निवासी मोहम्मद खालिद हनीफी पिता स्व मोहम्मद ईस्माईल हनीफी एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी है। 16 नवंबर को खाना खाकर सो गए। सुबह उठने पर उन्हें पता चला कि घर में लगे 2 एसी के नट बोल्ट खुले हैं और कॉपर तार चोरी कर लिया गया है। इस दौरान पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर सुबह 4 बजे चोरी जा रहा है। इस तरह 19 नवंबर को दोबारा कालोनी में एसी कॉपर तार की चोरी की गई और पड़ोसी के कैमरे के केबल व ट्रांसफार्मर के कर तार को भी काट कर चोरों ने चोरी कर लिया है। चोरों के आंतक से परेशान होकर रहवासियों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

अटल यूनिवर्सिटी में परीक्षा की ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि आज

बिलासपुर। अटल यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रहित में निर्णय लेते हुए सेमेस्टर परीक्षा फार्म और नामांकन फार्म ऑनलाइन भरने की तिथि 22 नवंबर तक बढ़ाई गई थी, जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को है। आनलाइन परीक्षा फार्म वा नामांकन फार्म भरे जाने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा फार्म की हार्डकापी, ऑनलाइन शुल्क की भुगतान की रसीद और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति कालेज या यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभाग में 24 नवंबर तक जमा करना है। कालेजों द्वारा छात्र-छात्राओं के आनलाइन परीक्षा, नामांकन फार्म की सूची पोर्टल से डाउनलोड कर सूची क्रम में परीक्षा फार्म की आनलाइन शुक्ल की भुगतान की रसीद व दस्तावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुए यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में 28 तक जमा करना होगा।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बहला-फुसला कर नाबालिग युवती को भगाने व शारीरिक शोषण करने के मामले में बेलगहना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले के अनुसार परिजनों ने बेलगहना चौकी में बहना फुसला कर नाबालिग युवती को घर से भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में अपहरण की धारा दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान एसएसपी ने पीड़िता और आरोपी की पतासाजी हेतु सख्त निर्देश दिया। लगातार पुलिस टीम द्वारा पीड़िता की पत्तासाजी की जाती रही, बेलगहना पुलिस द्वारा दिनांक 19 नवंबर को को अपहृता को ग्राम महरपुर लोरमी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने महरपुर निवासी आरोपी युवक अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंग पिता गेंदराम ढीमर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धारा 87,64(1) बीएनएस व पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।