बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिला के अनलॉक होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अब आमलोगों के लिए बैंक भी खोल दिए गए हैं. बैंक में काम काज शुरू होते ही बैंकों में भी भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने 200 से अधिक बैंकों का निरीक्षण किया. एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने बैंक में सुरक्षा उपकरणों की जांच की. पुलिस ने बैंकों में जाकर सेफ्टी ऑडिट की जानकारी ली. बैंक के सीसीटीवी कैमरे, अलार्म, चेस्ट, पैनिक बटन समेतत सभी तकनीकी उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया. बैंक मैनेजरों की उपस्थिति में पुलिस ने सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए.

दरअसल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारी की बैठक ली. बैंकों के सुरक्षा ऑडिट करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. शहर एएसपी उमेश कश्यप और ग्रामीण एसपी रोहित झा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीम बनाई. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैंकों पर अचानक जाकर सुरक्षा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया.

200 से अधिक बैंकों का निरीक्षण

चेकिंग टीम ने बैकों में अलार्म सिस्टम, बैंक के लॉकर सुरक्षा, बैंक के नगदी आमद रवानगी के सुरक्षा साधन, तकनीकी उपकरणों की जांच की. सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग, पैनिक बटन, सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षा गार्ड के पुलिस सत्यापन और शस्त्र लाइसेंस संबंधी भौतिक सत्यापन किया. बैंक मैनेजर की मौजूदगी में संयुक्त रूप से सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट तैयार की. इस तरह जिले के 200 से अधिक बैंकों में जाकर सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट तैयार किया गया.

बैंकों में कई खामियां भी मिली 

बिलासपुर पुलिस ने इस दौरान बैंक की सुरक्षा ऑडिट में पाई खामियों की भी रिपोर्ट में तैयार किया. सभी बैंक मैनेजरों की मीटिंग बुलाकर सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट में बैंकों में पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए. बिलासपुर पुलिस इस सुरक्षा संबंधी अभियान को जारी रखने की बात कही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material