शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बलात्कार के प्रकरण में आरोपियों को 24 घंटे के अंदर डिटेक्ट कर कार्रवाई किए जाने पर थाना सरकण्डा के प्रधान आरक्षक जितेश सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह,आरक्षक लगन खाण्डेकर, आरक्षक अवतार सिंह को सम्मानित किया गया. इनके साथ प्रकरणों को जल्द और बेहतर तरीके से सुलझाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया.

पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में, अति पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा की उपस्थिति में प्रार्थना सभा भवन में शुक्रवार को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.

प्रशिक्षण का संचालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता, जुलूस के दौरान पुलिस की भूमिका क्या होनी चाहिए, चुनाव प्रचार में आम सभा व वाहनों के लिये अनुमति की प्रकिया, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व व मतदान के दौरान पुलिस के ध्यान में रखने वाला बातें, रथैतिक निगरानी दलों की भूमिका, उड़नदस्ते की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.

पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिये. उन्होने कहा कि आप सभी ने विधानसभा 2018, लोकसभा 2019 का चुनाव बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न कराया और नगरीय निकाय चुनाव भी पूर्व की तरह शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करायेंगे.

प्रशिक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिस कर्मी को सम्मानित किया. इस सम्मान में थाना सरकण्डा के बलात्कार के प्रकरण में आरोपियों को 24 घंटे के अंदर डिटेक्ट कर कार्रवाई किये जाने पर प्रधान आरक्षक जितेश सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह,आरक्षक लगन खाण्डेकर, आरक्षक अवतार सिंह को सम्मानित किया.

इसी प्रकार थाना सकरी क्षेत्र में चोरी के प्रकरण के सलझाने पर सायबर सेल के सउनि. हेमन्त आदित्य, आर आशीष राठौर. आर दीपक यादव, आर सद्दाम पाटले, आर सुनील पटेल, आर अभिजीत डाहिरे, थाना रतनपुर क्षेत्र में आबकारी एक्ट के प्रकरण में आर 842 रामलाल सोनवानी, आर 1025 भूपेन्द्र भोसले, थाना मस्तूरी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के अपहरण के केस को अतिशीघ्र सुलझाने में उनि. फैजूल होदाशाह, प्रआर 369 जीवन जायसवाल, आर 562 मिथलेश सोनी, आर 1237 योगेन्द्र खुंटे, आर 1328 बसंत मानिकपुरी को सम्मानित किया गया.

इसी प्रकार महिला थाना द्वारा बलात्कार के प्रकरण में निरी अंजू चेलक, सउनि. ममता दुबे, आर 226 भानु प्रताप डहरिया, मआर 339 माया पाण्डेय, मआर 209 पूर्णिमा यादव, रक्षा टीम से मआर 65 खुर्शिद अहमद, मआर 268 हेमलता गौरहा, आर 1004 सरिता टोप्पो, आर 1225 उमेंद सिंह खुंटे एवं थाना सरकण्डा के निरी जय प्रकाश एवं प्रआर जितेश एवं आर बलबीर सिंह के द्वारा प्रकरण के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया.