बिलासपुर। सिविल लाइन स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में 15 दिसंबर की शाम को घर में घुसकर की गई सनसनीखेज लूट का आखिरकार खुलासा हो गया है. मामले में मकान मालिक के कपड़ा दुकान में काम करने वाला पुराना नौकर ही वारदात का मास्टर माइंड निकला. आरोपियों से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत का सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगद और घर के सामान बरामद किया गया. 

15 दिसंबर की रात करीबन सवा सात बजे 25-30 साल के दो युवक ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रार्थी विनोद अडवानी के घर में घुस आए. घर में मौजूद विनोद अडवानी की मां पार्वती का मुंह बांध कर उनके पहने हुए गहने सोने का कंगन, सोने का माला, कान का बाली के साथ अलमारी के रखे सोने-चांदी के गहने और नगद रकम को लेकर फरार हो गए.

टीसीआर के 10000 हजार से अधिक नंबरों का और 50 से अधिक मोबाइल नंबरों का सीडीआर एनालिसिस से सफलता मिली.

पॉश कालोनी में हुए दिलदहला देने वाली लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी शहर उमेश कश्यप, सीएसपी आरएन यादव और सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे, हमराह स्टाफ के सदल-बल घटना स्थल ग्रीनपार्क कालोनी जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर प्रार्थी एवं घर वालों से प्रारंभिक पूछताछ किया.

टेक्निकल एनालिसिस और कई संदेहियों से पूछताछ के आधार पर पीड़ित परिवार के दुकान में पूर्व में काम कर चुके कर्मचारी की जानकारी प्राप्त हुई. इस पर विशेष टीम लगाकर संदेही युवक टिकरापारा निवासी रवि भोषले और उसके साथी देवनगर, कोनी थाना निवासी दीपक यादव को पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया. थाना में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किए.

इस तरह से बिलासपुर पुलिस ने 10 दिन के अथक मेहनत से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी रही. टीम की प्रशांसा करते हुये आईजी दीपांशु काबरा ने टीम के लिए 20000 हजार रुपए और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10000 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की. इसके अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस टीम के लिए अलग से 50 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर एएसपी शहर उमेश कश्यप, सीएसपी आरएन यादव थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे, थाना प्रभारी सीटी कोतवाली कलिम खान, थाना प्रभारी तोरया परिवेश तिवारी, उनि.मनोज पटेल, मोहन भारद्वाज, साइबर से उनि. मनोज नायक, अजय वारे, सागर पाठक, सउनि जितेश सिंह, भरत राठौर, हेमंत सिंह, प्रआर शोभित कैवर्त, चंद्रकांत डहरिया, अशोक कश्यप,आर सरफराज खान, जय साह, देवेन्द्र दुबे, विकास यादव, अविनाश पाण्डेय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, गोकुल जांगड़े, नुरूल कादिर, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, अशफाक अली, साजिद खान, दीपक उपाध्याय, राहुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.