शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. इस बार रेल बजट में बिलासपुर रेलवे जोन को देश के सबसे क्लीन स्टेशन का तमगा मिला है. साथ ही इस बार के रेल बजट से बिलासपुर के लिए 5141 करोड़ की बड़ी राशि भी मिली है. अधिकारियों का कहना है कि इस बड़ी राशि से बिलासपुर को और अधिक सँवारने भरपूर प्रयास किया जायेगा. बताया जा रहा है कि यह राशि पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है.

आपको बता दें कि छतीसगढ़ को तीन नई ट्रेन और मुंगेली डोंगरगढ़ के अलावा खरसिया दुर्ग नई गाड़ी को स्वीकृति भी मिली है. राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन को संवारने के लिए भी अलग से बजट मिला है. बजट में इस बार रेल्वे जीएम को 37 करोड़ खर्च करने के अलग से पावर दिए गए हैं. यह पहल पहली बार की गई है. फ़िलहाल रेल बजट में न तो स्पीड ट्रेन और न ही बुलेट ट्रेन की घोषणा की गई है.