रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल की टीम ने 3 अलग-अलग कार्ऱवाई में 50 लाख से अधिक का गोल्ड, कैश और सिलवर जब्त किया है. इसमें से दो कार्रवाई सीआईबी और आईवीजी की संयुक्त टीम और एक कार्रवाई बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट द्वारा की गई है. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी ने तीनों जोन के इंस्पेक्टरों को पत्र लिखकर चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ, गोल्ड, सिलवर और कैश अनाधिकृत तरीके से ले जाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है.

  • इसमें पहली कार्रवाई में बिलासपुर की आरपीएफ पोस्ट ने कुल  24 लाख 24 हजार 297 रुपये के आभूषण जब्त किए थे.
  • दूसरी कार्रवाई में आरोपी संजय जैन वल्द रामगोपाल जैन उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-10 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ. ग .) के पास से 360 ग्राम सोने व 3.986 किलोग्राम चांदी कुल कीमत 20,71,300 रु के आभूषण जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सुपर्द किया किया.
  • तीसरी कार्ऱवाई में भी संयुक्त आरपीएफ की टीम ने आरोपी नटवर लाल अग्रवाल पिता महाबीर प्रसाद अग्रवाल उम्र- 45 वर्ष निवासी- अग्नूराम महावीर प्रसाद महुवापाली रोड खरसिया थाना -खरसिया जिला -रायगढ़ (छ.ग) के पास से 15.823 किलोग्राम चाँदी कुल कीमत 07,91,150 रु को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सुपुर्द किया.

इस कार्रवाई में बिलासपुर के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी, निरीक्षक, आईवीजी निरीक्षक स्वप्नरेखा सोनी, सीआईबी इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक एसके मिज उप निरीक्षक एसआईबी मयंक मिश्रा, मण्डल टास्क टीम प्रभारी सउनि टीआर कुर्रे, प्रआ रमेश कुमार, सत्यम सरकार, वाईके पटेल, आरक्षक उज्जवल किशोर, सुनील कुमार, अजय यादव, नीरज कुमार, राकेश साहू, योगेश तिवारी की अहम भूमिका रही.

1.20 लाख का गांजा भी पकड़ाया

एक अन्य कार्रवाई में बिलासपुर रेलवे स्टेशन से करीब 1.20 लाख रूपए के गांजा पकड़ाए जाने की भी खबर है. लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर प्लेटफार्म नं 2-3 हावड़ा छोर पर आरोपी शंकर बिस्वाल वल्द स्व. कैलाश बिस्वाल उम्र-29 साल साकिन- नाईकाडी परली थाना-पूरी सदर जिला पूरी (उड़ीसा) को एक पिट्ठू बैग में 4 पैकिट (मादक पदार्थ ) गांजा के साथ पकड़ा, आरपीएफ ने उसे जीआरपी को हेंडओवर कर दिया है, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत उस पर कार्ऱवाई की जा रही है.