बिलासपुर। रतनपुर प्रकरण में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी ने रतनपुर थाना टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. हालांकि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर 3 दिन में रिपोर्ट तलब किया है.

दुष्कर्म पीड़िता की मां को गिरफ्तार करने के मामले में धर्मनगरी में चंद रोज से माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में टीआई को निलंबित करने की मांग को लेकर कतिपय संगठन सड़क पर उतर आए थे. लोगों के गुस्से को देखते हुए बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एएसपी (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया है, जिसमें एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल और निरीक्षक परिवेश तिवारी को शामिल किया गया है.

बता दें कि रतनपुर थाना पुलिस ने चंद दिनों पहले ही एक दुष्कर्म पीड़िता की मां को धारा 377,4  और 12 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ आरोपी परिवार के एक 10 वर्षीय मासूम ने अपने प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus