बिलासपुर. सकरी क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर के हाईप्रोफाइल अपहरण के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पति-पत्नी और युवक का दोस्त शामिल है. प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी आरोपी महिला संतोषी वर्मा के साथ अंबिकापुर गया था. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने की नियत से पहुंची महिला और उसके पति ने हत्या कर दी. आरोपी भिलाई 3 का रहने वाले है.

अपहृत प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी. आरोपियों ने ATM कार्ड लिया, पिन पूछा और मोबाइल लूटा, फिर पेटीएम की जानकारी ली. इसके बाद वकील अंसारी की हत्या कर केशकाल घाटी में बॉडी को फेंककर वहां से भाग निकले. आरोपी कोंडागांव, हैदाराबाद, मथुरा से दिल्ली तक गए. लेकिन कॉल डिटेल से मिले लोकेशन के आधार पर पकड़े गए.

SSP पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी का रहने वाले मृतक वकील अंसारी की पहचान भिलाई 3 में रहने वाली संतोषी वर्मा साहू से हुई. संतोषी और उसके पति हेमंत साहू ने वकील अंसारी से दोस्ती कर ब्लैकमैल करने का प्लान बनाया. संतोषी एक नया सिम लेकर उससे बात करने लगी. दोनों के बीच दोस्ती हुई, तो वकील अंसारी उसे अम्बिकापुर लेकर गया. 3 नवंबर 2022 को बिजनेस के काम से अम्बिकापुर जाने की बात प्रोपर्टी डीलर वकील अंसारी ने अपने घरवालों को बताई. फिर 4 तारीख को अपनी पत्नी को फोन कर अपहरण की जानकारी देते हुए 10 लाख रुपये का इंतजाम करने बात कही थी. उसके बाद से वकील अंसारी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

परिजनों की रिपोर्ट पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. CCTV फुटेज में आखरी बार अम्बिकापुर के एक होटल मे महिला के साथ देखा गया था. इस बीच 11 नवम्बर को वकील अंसारी की कार लावारिस हालत में बिलासपुर सेंदरी मोपका बायपास में बरामद हुई. करीब 70 दिन के बाद पुलिस लगातार वकील अंसारी की तलाश कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पकड़े गए, तो उन्होंने बताया, कि सट्टा में रकम हारने पर वकील अंसारी से दोस्ती कर उसे वसूली करने का प्लान बनाया था. लेकिन इसमें सफल ने होने पर संतोषी साहू उसके पति हेमंत साहू और हेमंत के दोस्त गणेश यादव ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.