शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर दिखना शुरु हो गया है. बिलासपुर में एक महिला की इस बीमारी से मौत हो गई. उसे एक हफ्ते पहले स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया था.
इस मामले में प्रशासन की भूमिका बेदह लापरवाही भरी है. हफ्ते भर पहले पीड़ित की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. किसी किस्म का एलर्ट जारी नहीं किया गया.
इससे पहले दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है. एक मौत भिलाई के एक निजी अस्पताल में हुई है. दूसरी मौत दंतेवाडा से रायपुर लाए गए एक युवक की हुई थी. प्रदेश में दो साल में सरकारी आंकडों के हिसाब से 26 लोग स्वाइन फ्लू से मर चुके हैं.
अभी प्रदेश में चार बच्चों समेत 10 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. जांजगीर में स्वाइन फ्लू का एक पीड़ित है जबकि महासमुंद में 3 लोग हैं. प्रदेश में इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट होने का दावा करता है. पर ज़मीन पर हकीक़त कुछ और है.