अभिषेक सेमर,तखतपुर। न्यायधानी बिलासपुर में इस समय पुलिस कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. तखतपुर में चोरी की गाड़ियों की कटिंग कर कबाड़ में तब्दील करने वाले 3 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को लंबे समय से चोरी की गई गाड़ियों की कटिंग करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू किया. इनके कब्जे से 10 टन कबाड़ और 2 चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई है. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है.

चोरी का वाहन कबाड़ में तब्दील

जानकारी के मुताबिक यह वो काले कारोबारी हैं, जो दूसरे जिलों में जाकर उनकी रोजी रोटी के साधन चार पहिया वाहनों को चुराकर लाते और पार्ट्स निकालकर कबाड़ में बदल देते थे. पुलिस ने इनको अवैध कबाड़ का कारोबार करने के कारण कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी अजहर जिन्दरान (32 वर्ष), हैदर जिन्दरान (24 वर्ष) और अशोक श्रीवास (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

दूसरे जिलों से चुराते थे वाहन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा ने खुलासा करते हुए बताया कि तखतपुर पुलिस की टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान अशोक श्रीवास नामक संदिग्ध व्यक्ति मिला. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह लिफ्ट लेकर बेमेतरा-कवर्धा जिले जाकर पिकअप और अन्य मालवाहक गाड़ियां चोरी कर लाता है. उन वाहनों को कबाड़ी हैदर अली और मोहम्मद अजहर के साथ मिलकर कटिंग कर कबाड़ के रूप में बेचता है.

छापेमारी में मिला ये सामान

तखतपुर पुलिस टीम ने कबाड़ियों के बेलसरी और लिदरी स्थित गोदाम में छापा मारा, तो मौके पर कटिंग हालत में रखे ट्रक का कबाड़ मिला. गोदाम से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वाहनों के पार्ट्स इंजन, स्क्रैप लोहे के अन्य सामग्री, बेंच, इलेक्ट्रिक एलुमिनियम, तार जब्त किया गया. करीब 10 टन कबाड़ और चोरी की दो पिकअप वाहन बरामद किया गया. जिसकी कुल कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus