अभिषेक सेमर, तखतपुर/ रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम ने बीते दिनों बेटे के इलाज के लिए मां की मार्मिक अपील का खबर प्रकाशित किया था. इस खबर पर ना केवल बड़ा असर हुआ, बल्कि उस तक मदद भी पहुंची. मुख्यमंत्री सहायता कोष और सामाजिक संस्थाओं के बाद अब कारोबारियों ने भी इलाज के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर का है.
उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण शुक्ला की पहल पर इलाज कराने के लिए चार कारोबारियों ने हाथ बढ़ाया है. मेसर्स फिल इस्पात तखतपुर की तरफ से 50 हजार, नूतन स्टील रायपुर 50 हजार, राम टीएमटी रायपुर 50, लक्ष्मी रूप स्टील ने 50 हजार रुपए की सहायता की है. पीड़ित मां के खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रवीण शुक्ला ने मां को आश्वासन दिया है कि आगे भी यदि इलाज में कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो वो सहायता करने के लिए तैयार है.
बेटे के इलाज के लिए मदद मिलने के बाद मां के चेहरे पर मुस्कान आ गई. मां ने मदद के लिए आगे आए सभी लोगों का दिल से आभार जताया है. इसके अलावा मदद की पहल करने वाले सामाजिक संस्था ने भी लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: बेटे के इलाज की खातिर मां बेच चुकी है घर, ऑपरेशन में लगेंगे 3 लाख, मदद के लिए की मार्मिक अपील
तखतपुर के वार्ड क्रमांक एक चुलघट रोड़ निवासी भगवती यादव का बेटा अजय यादव (उम्र 28) एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से शरीर का एक भाग शून्य हो गया है. पिछले 2 सालों से मां भगवती यादव कर्ज ले लेकर अपने पुत्र अजय का इलाज करा रही थी. अपने बेटे की इलाज की खातिर मां ने घर तक को बेच दिया और खुद किराए के मकान में बेटे को लेकर रह रही है.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सहायता कोष से बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के माध्यम से एक लाख रुपए की आर्थिक राशि का चेक दिया था. लेकिन दो लाख रुपए ऑपरेशन को लेकर कम पड़ रहे थे. जिसे लेकर तखतपुर की कई सामाजिक संस्थाएं आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए थे. वहीं खबर प्रकाशित करने के बाद कारोबारियों ने भी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है.