हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना इलाके से खेत में लगे धान चोरी करने का मामला सामने आया है. खेत में लगे करीब 3 एकड़ धान काटकर चोर ले गए. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. धान चोरी के मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. आज पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये तीनों वही चोरी है, जो किसान के खेत में लगी हुई धान को काटकर ले गए थे. इसके पीछे दो परिवार के बीच जमीन विवाद है, जो एक खेत पर अपना हक जता रहे हैं.

बसिया के किसान राजेश्वर यादव ने शिकायत की थी कि उसके खेत से छोटे लाल, रामकुमार कौशिक और फूलबाई टंडन ने धान की चोरी कर ली है. असल में राजेश्वर यादव ने आरोपी छोटे लाल कौशिक और उसके पुत्र रामकुमार कौशिक की मौजूदगी में गवाहों के समक्ष बिल्हा रजिस्ट्री कार्यालय से उस खेत की रजिस्ट्री कराई थी और उसका नामांतरण भी हो गया था. मगर आरोपी अब भी उस खेत पर मालिकाना हक का दावा कर रहा है. राजस्व विभाग में मामला लंबित होने और मामले में स्टे के बाद भी आरोपियों ने एक राय होकर उस खेत में लगाई गई फसल की चोरी कर ली.

बताया जा रहा है कि 3 एकड़ में लगे करीब डेढ़ लाख रुपए के धान वो काट कर ले गए. जिसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने जांच के बाद रामकुमार कौशिक और फूलबाई टंडन को गिरफ्तार कर उनके पास से कटी हुई फसल और नगद 20 हजार बरामद किया था, शेष रकम इन्होंने खर्च कर दिया था. इस मामले में छोटे लाल कौशिक फरार था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि उसने भी धान को बेचकर रकम खर्च कर डाला है.