Bilaspur Univeristy

रायपुर… राज्यपाल एवं कुलाधिपति बलरामजी दास टंडन द्वारा डॉ. जी. डी. शर्मा को बिलासपुर विश्वविद्यालय, बिलासपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के सचिव श्री अशोक अग्रवाल द्वारा आज यहां आदेश जारी किया गया। इससे पहले 23 मई 2017 को प्रोफेसर सदानंद साही को बिलासपुर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था,लेकिन उनकी योग्यता को लेकर उठे सवालों के चलते उनकी नियुक्ति आदेश पर रोक लगा दिया गया था और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी.. इस कमेटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी,जिसमें साही के खिलाफ निगेटिव रिपोर्टिंग की थी…इसके बाद राजभवन ने साही के नियुक्ति आदेश को रद्द करते हुए नया नियुक्ति आदेश जारी किया है…