दिल्ली। मशहूर उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सरकार द्वारा लांच आरोग्य सेतु एप की भी सराहना की।
बिल गेट्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किये गए आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ करते हुए इसे कोरोना वायरस से लड़ाई में मील का पत्थर बताया। उन्होंने बताया कि इससे भारत को कोरोना से लड़ाई में काफी मदद मिलेगी।
गेट्स ने कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु की तारीफ करते हुए कहा कि ऐप की वजह से कोरोना वायरस की ट्रैकिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और लोगों को इससे जुड़े अपडेट देने में काफी मदद मिल रही है, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काफी कारगर साबित हो रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु लॉन्च किया था। इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आते ही अलर्ट कर दिया जाता है। लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी मिलती है। ये कोरोना वायरस को ट्रैक करने में मदद करता है।