झाँसी. बिल गेट्स यूपी में निवेश करना चाहते हैं. यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. योगी ने शुक्रवार को झांसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”मैं पिछले कुछ दिनों में इतने सारे विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मिला. जिसमें विश्व के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स भी शामिल थे. वे सभी यूपी में निवेश करना चाहते हैं. मैंने गेट्स से पूछा कि अब तक उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. गेट्स ने कहा कि इससे पहले की स्थिति काफी अनुकूल नहीं थी”
I met so many foreign delegations in past few days, including that of the world's richest man Bill Gates. All of them want to invest in UP. I asked them why they didn't do so earlier, they said that earlier the situation wasn't conducive enough: UP CM Yogi Adityanath in Jhansi pic.twitter.com/PJB4yrdFGf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2017
यह बयान सुनने के बाद तो अब यूपी के लोग भी सोच में पड़ गये है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या किया कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने यूपी में निवेश की इच्छा जाहिर की है.
योगी के इस बयान ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के उस बयान की याद दिला दी. जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्यप्रदेश की है. उन्होंने यह बयान अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था.
आपको बता दें कि बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी है, जिन्होंने 17 साल की उम्र मे ही अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम बेचा था. गेट्स कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापकों में से एक है.