Maharashtra CM Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर खाने-पीने पर होने वाले खर्च की खूब चर्चा हो रही है. इस मामले को लेकर एनसीपी नेता और कांग्रेस समेत तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. खबरों की मानें तो पिछले चार महीने में मुख्यमंत्री आवास पर खाने-पीने पर 2 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि ”चाय में सोने का पानी मिलाया क्या?”
कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर पिछले चार महीने में खाने का बिल 2 करोड़ 38 लाख रुपये आया है. इस पर एनसीपी नेता अजीत पवार ने पूछा है कि वर्षा बंगले की चाय में कौन सा सुनहरा पानी मिलाया जाता है? वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर 4 महीने के खाने का बिल 2 करोड़ 38 लाख रुपये बताया गया है. सीएम से सवाल ”चाय में सोने का पानी मिलाया ?” भाजपा वालों आपने कितना खाया?
सोशल मीडिया पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं.@awaaz_dill_ki यूजर ने लिखा कि बजट में इन मंत्रियों के खाने के बजट की भी सीमा तय होनी चाहिए. लेकिन यह सिर्फ एक काल्पनिक पुलाव है, ऐसा कभी नहीं होगा. वे वेतन के साथ-साथ पेंशन भी लेंगे और अपने खाने पर भी खर्च नहीं करेंगे।
@RavindraBishtUk यूजर ने लिखा कि लगता है फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास में खाने का टेंडर लगाया है। @nileshshekokar यूजर ने लिखा कि क्या आपने मशरूम खाना शुरू कर दिया है?
@RavindraBishtUk यूजर ने लिखा कि एकनाथ शिंदे के लिए न तो सीबीआई और न ही ईडी, क्योंकि बिल सीएम आवास का है और टेंडर फडणवीस का होगा। भाजपा के लोगों के लिए प्रधानमंत्री का नारा है अच्छा खाओ और हमें भी खिलाओ!
@NiralaChandan1 यूजर ने लिखा कि कोई सवाल नहीं करेगा, अमृतकाल चल रहा है। भाजपा और उसके सहयोगी दल घोटाले नहीं करते, वे जो भी खर्च करते हैं, वह देश की सेवा में खर्च होता है। एक यूजर ने लिखा कि रायपुर और हवाई जहाज वगैरह का बिल कितना आया? वह यह भी बताएं कि क्या सीएम ने अपने वेतन से खर्च किया?
बता दें कि सीएम शिंदे ने अजीत को जवाब देते हुए कहा कि सीएम आवास में दूर-दूर से लोग आते हैं. उन्हें चाय दी जाती है, बिरयानी नहीं। हमारी संस्कृति में है कि जब कोई हमारे घर आता है तो उसे चाय और पानी पिलाया जाता है। क्या हमें ऐसा नहीं करना चाहिए? अजीत पवार ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने पिछले 6 महीनों में चुनाव प्रचार पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इन आंकड़ों पर अजित पवार ने आरटीआई से मिले जवाब के हवाले से अपनी बात रखी है.
- दिल्ली में AAP और कांग्रेस में पक रही खिचड़ी ? राहुल गांधी की रैलियां रद्द होने पर उठे सवाल, BJP ने अंदर खाने गठजोड़ होने की जताई संभावना
- UP Foundation Day : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महाकुंभ के सेक्टर 7 में होगा भव्य कार्यक्रम, राजधानी में होने वाले समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
- Mumbai में CG Investor Connect : छत्तीसगढ़ की टीम ने बताई नई उद्योग नीति, CM साय बोले – कई उद्योगपति राज्य में निवेश करने तैयार
- मोकामा में हुए गैंगवार पर उपेंद्र कुशवाहा का अजीबो-गरीब बयान, कहा- गौर से नहीं देखा, तेजस्वी का सवाल उठाना भी नहीं आया पसंद
- उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोलीं- चेक पोस्ट घोटाले में केचुआ निकला अजगर तो अभी बाकी, कांग्रेस गंगा नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता, शराबबंदी को लेकर कही ये बात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक