पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। देवभोग में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिन्द्रानवागढ़ में कांग्रेस विधायक बनाने का संकल्प लिया. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने नए ब्लॉक अध्यक्षों के साथ शहर में स्वागत रैली निकाली. कार्यकर्ताओं से विनोद तिवारी बोले कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना है. संगठन मजबूत कर बिन्द्रानवागढ़ फतह करना हमारा लक्ष्य होगा.

बिन्द्रानवागढ़ के तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों के स्वागत में आज भारी संख्या में कांग्रेसी जुटे थे. एकत्रित कांग्रेसियों ने 2023 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा जितने कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प लिया. आज के आयोजन के प्रमुख अतिथि विनोद तिवारी, जिपं अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव जनक ध्रुव ने विजय संकल्प दिलाते हुए आगामी विस चुनाव में विजय दिलाने का संकल्प लिया.

कैबिनट मंत्री दर्जा प्राप्त गो सेवा अयोग के अध्यक्ष महंतराम सुंदर दास ने भी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए विनोद तिवारी ने कहा कि संगठन में सभी को अवसर मिलता है, सच्चाई जाने बिना विरोध करना पार्टी हित में नहीं है. विरोधियों का साथ देने के बजाए संगठन के निर्णय को स्वीकार कर सभी को एकजुट रहना है. मेरा उद्देश्य बिन्द्रानवागढ़ जितना है जो संगठित होकर ही संभव है.

बाजे गाजे के साथ निकाली स्वागत रैली

संकल्प सभा के बाद नवनियुक्त देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, अमलिपदर ब्लॉक अध्यक्ष ललीता यादव, मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत के साथ स्वागत रैली निकाली गई. जनपद कार्यालय के पास से विश्राम गृह तक यह रैली निकाली. कार्यकर्ता बाजे के धुन में नाचते रहे.  जगह-जगह स्वागत व आतिशबाजी भी होती रही.

कार्यक्रम में नीरज ठाकुर, अरुण मिश्रा, अनुराग वाघे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुखचंद बेसरा, अरुण सोनवानी, धनसिंह मरकाम समेत बड़ी संख्या में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारी रैली में शामिल हुए.

हमारा न विधायक है न सांसद, सरकार की योजना है आधार- 

नेता जनक ध्रुव खिलावन पात्र, सुखचंद बेसरा ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में हमारे बिन्द्रानवागढ़ में हमारा विधायक नहीं है. सांसद भी भाजपा के है, तो सरकार की योजना ही हमारी आधार है. हमारी सरकार अपने कार्यकाल के अल्प समय में ही किसान, मजदूर व सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजना लागू कर, जैसा वादा किया उसे निभा रही है. योजना का प्रचार सभी कार्यकर्ताओं को करना है, ताकि मिशन 2023 तक जनता सामान्य वोटर्स कांग्रेस के पक्ष में वोट करे. संगठन को मजबूत करने के अलावा जन-जन को कांग्रेस के प्रति लगाव जागृत करना जरूरी है. इस दिशा में कांग्रेस के सभी संगठनों को नीतिबध्द ढंग से काम करने की जरूरत है.