गुजरात के तट पर एक और तूफान का खतरा पैदा हो गया है. अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय (biporjoy cyclone) को लेकर प्रशासन ने गुजरात के सभी तटीय जिलों को अलर्ट कर दिया है. तूफान में 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बंदरगाहों पर चेतावनी के संकेत लगाए गए हैं. वहीं अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है. फिलहाल चक्रवात का खतरा टलने की संभावना है, लेकन तेज हवाओं के साथ बारिश जरूर होगी. जानकारी के मुताबिक ये तूफान पोरबंदर से 965 किमी दूर है. बांग्लादेश ने इस चक्रवात का नाम ‘बिपोरजॉय’ (biporjoy cyclone) रखा है. जिसका अर्थ है ‘आपदा’.

सूरत तट से सटे 45 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम से भी समन्वय किया गया है. चक्रवात की स्थिति में एनडीआरएफ की टीम गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए भी सुसज्जित है. इसके अलावा बंदरगाह पर दो नंबर का सिग्नल लगा दिया गया है और मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है. समुद्र और शहर में हवा की गति भी बढ़ रही है.

क्या कहता है मौसम विभाग?

हालांकि दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान अभी भी बना हुआ है जो फिलहाल स्थिर है. जिसके चलते अभी तक गुजरात में चक्रवात का खतरा कम हो गया है. लेकिन चक्रवात के असर की वजह से तटीय क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश जरूर होगी. अधिकारीक रूप से अगले दिन तय होगा कि तूफान गुजरात की ओर आ रहा है या अन्य दिशाओं में फैल गया है.