रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) के बिरनपुर गांव (Biranpur violence) में हुई घटना को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बयानबाजी के साथ दोनों पार्टियों के बीच ट्विटर वार भी जोरो से जारी है.

भाजपा ने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ ‘मिनी पाकिस्तान’ बनता जा रहा है. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और कहा कि ‘मिनी पाकिस्तान’ कहना समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान है. ऐसी हरकत के बीजेपी माफ़ी मांगे. वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने भी हमला बोला है.

READ MORE : CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा: बिरनपुर में मृत युवक के परिवार को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का ऐलान, 7 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश, शांति की अपील

भाजपा के मिनी पाकिस्तान बयान पर कांग्रेस का पलटवार

बिरनपुर हिंसा को लेकर भाजपा लगातार ट्वीट कर सरकार और कांग्रेस पर निशाना साध रही है. भाजपा ने एक ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ बनता ‘मिनी पाकिस्तान’. इस पर छग कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहना समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान है. अहंकार में चूर भाजपा इतनी गिर गई है अपने देशवासियों को पाकिस्तानी कहने से भी गुरेज नहीं कर रही है. ऐसी हरकत के लिए माफी मांगे भाजपा.

पाकिस्तानी सोच के कांग्रेसी- भाजपा

वहीं कुमारी सैलजा के ट्वीट पर बीजेपी का रीट्वीट कर निशाना साधा है. बीजेपी ने लिखा है ‘छत्तीसगढ़ महतारी के दुलारे भुनेश्वर साहू को तुम्हारे पाले हुए जिहादियों के द्वारा चाकू से गोदा जाना, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अपमान है. मृतक हिन्दू युवक को किसी कांग्रेसी नेता ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी, शर्म करो हिन्दू विरोधी पाकिस्तानी सोच के कांग्रेसियों!’.

कुमारी सैलजा के ट्वीट पर अरुण साव का बयान

बीजेपी के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान दिया है. साव ने कहा कि जिस प्रकार घटना हो रही है, हिंदू समाज के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. कवर्धा सुकमा बीरनपुर जैसी घटना से प्रदेश को अपमानित करने काम तो कांग्रेस सरकार कर रही है.

READ MORE : Bemetara Violence: बिरनपुर गांव में 2 और लोगों की लाश मिली, तफ्तीश में जुटी पुलिस