कुंदन कुमार/पटना: जिले में दो जगहों पर मरी हुई मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन विभाग ने इन दोनों जगहों पर एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गी फार्म को सेनेटाइज किया है. पटना के बेली रोड स्थित प्रभात कुमार सिंह के आवास के पास और मर्ची पंचायत के मरचा फॉर्म में एविएशन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. 

मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि 

इन दोनों जगह पर अचानक मुर्गियां मरने लगी. इसके बाद जिला पशु पालन कार्यालय की ओर से मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था. जांच में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद लगातार पशु पालन विभाग मुर्गी फार्म का सैनिटाइजेशन भी कर रहा है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को लेकर अभियान भी चलाना शुरु कर दिया है. 

मुर्गे फार्म की करेगी जांच 

मुर्गी फार्म चलाने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि अपने मुर्गी फार्म को साफ सुथरा रखें. लगातार सेनेटाइज करें, अगर मुर्गियां मर रही है, तो तुरंत जिला पशु पालन कार्यालय को इसकी सूचना दें. मुर्गी फार्म को मॉनिटरिंग करने के लिए जिला पशु पालन कार्यालय की ओर से एक टीम बनाई गई है, जो आज से जांच अभियान में जुट जाएगी और सभी मुर्गे फार्म की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: आज बिहार के 23 जिलों में होगी झमाझम बरसात! जानें अपने शहर का हाल