नई दिल्ली। चीन के लैब से कोरोना वायरस फैलने का दावा किया जाता रहा है. अब चीन में एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. यह खबर पूरी दुनिया के लिए डराने वाली है. यहां पहली बार इंसान में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. चीन के जिआंगसू प्रांत के झेनजियांग शहर के रहने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाया गया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने इसकी पुष्टि की है.
41 वर्षीय शख्स में मिला बर्ड फ्लू का संक्रमण
एनएचसी के अनुसार 41 वर्षीय शख्स में पहली बार बुखार और अन्य लक्षण दिखने पर 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके एक महीने बाद 28 मई को उसके शरीर में बर्ड फ्लू H10N3 स्ट्रेन पाया गया. एनएचसी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह शख्स वायरस से संक्रमित कैसे हुआ.
इसे भी पढ़ें- सिलगेर गोलीकांड: नक्सलियों ने फेंका प्रिंटेड पर्चा, मंत्री, विधायक के इस्तीफे और पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग
H10N3 स्ट्रेन से कितना खतरा
नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के मुताबिक H10N3 स्ट्रेन उतना शक्तिशाली नहीं है. इससे खतरा भी कम है. इस वायरस स्ट्रेन के बड़े स्तर पर फैलने की आशंका भी बहुत कम है. पीड़ित व्यक्ति की हालत अब स्थिर है. उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उसके संपर्क में आए लोगों की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है.
चीन में बर्ड फ्लू का पहला मामला
बता दें कि चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के कई स्ट्रेन मौजूद हैं. इनमें से कुछ इंसानों को भी संक्रमित कर चुके हैं. इससे खासतौर पर वे लोग प्रभावित होते हैं, जो पोल्ट्री में काम करते हों. हालांकि अभी तक H10N3 स्ट्रेन दुनियाभर में किसी भी इंसान में नहीं पाया गया था. चीन में इसका यह पहला मामला है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक